Renault Cars: काइगर पर सिर्फ कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही, दूसरे मॉडल्स की तरह इसके भी बेस वेरिएंट यानी आरएक्सई पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है.
Trending Photos
Discount Offer On Cars: अगर आप इस महीने रेनो की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको भारी डिस्काउंट भी मिल सकता है. दरअसल, रेनो अपनी कारों पर ऑफर्स दे रही है, जिनमें 35 हजार रुपये तक के लाभ शामिल हैं. नवंबर में रेनो अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कंपनी की कारों पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. ऑफर में नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं.
रेनो ट्राइबर पर आफर
-- नकद डिस्काउंट- 10,000 रुपये
-- एक्सचेंज बोनस- 15,000 रुपये
-- कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 10,000 रुपये
-- कुल बचत- 35,000 रुपये तक
इसके बेस वेरिएंट- आरएक्सई को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर यह ऑफर मिल रहे हैं. बता दें कि रेनो ट्राइबर की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.
रेनो क्विड पर ऑफर
-- नकद डिस्काउंट- 10,000 रुपये (केवल 0.8लीटर मॉडल पर)
-- एक्सचेंज बोनस- 10,000 रुपये
-- कॉर्पोरेट डिस्काउंट- 10,000 रुपये
-- कुल बचत- 30,000 रुपये तक
गौरतलब है कि रेनो क्विड के 1-लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा है. इस हैचबैक की कीमत 4.64 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.
रेनो काइगर पर ऑफर
काइगर पर सिर्फ कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऑफर नहीं किया जा रहा है. इसके साथ ही, दूसरे मॉडल्स की तरह इसके भी बेस वेरिएंट यानी आरएक्सई पर कोई ऑफर नहीं मिल रहा है. आरएक्सई वेरिएंट पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी नहीं मिल रहा है. बता दें कि रेनो काइगर की प्राइस रेंज 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है.
नोटः यह डिस्काउंट ऑफर राज्य और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. इसीलिए, अपने नजदीकी रेनो शोरूम पर इनके बारे में जरूर जानकारी ले लें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर