नई Volkswagen Tiguan का खुलासा, जानें पहले के मुकाबले कितनी बदल गई
Advertisement
trendingNow11880481

नई Volkswagen Tiguan का खुलासा, जानें पहले के मुकाबले कितनी बदल गई

Volkswagen Tiguan: तीसरी पीढ़ी की फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है. इसका ग्लोबल लॉन्च 2024 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है.

Volkswagen Tiguan

2024 Volkswagen Tiguan: तीसरी पीढ़ी की फॉक्सवैगन टिगुआन एसयूवी को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है. इसका ग्लोबल लॉन्च 2024 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है. नई टिगुआन डिजाइन, इंटीरियर और इंजन मैकेनिक्स के मामले में महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आएगी. इसके पावरट्रेन से शुरुआत करें. नई फॉक्सवैगन टिगुआन माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ नए 1.5L पेट्रोल इंजन से लैस होगी. यह सेटअप 131bhp जनरेट करेगा. लेकिन, फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) के साथ यह 150bhp तक हो सकती है. इसके 2.0L पेट्रोल इंजन को भी अपडेट किया गया है, जो 204bhp और 265Nm जनरेट करेगा.

इंजन अपडेट

2.0L टर्बो डीजल इंजन अब अपडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ आएगा, जो FWD TDI और FWD TDI 4Motion वेरिएंट में उपलब्ध है. यह क्रमशः 150bhp और 193bhp जनरेट करेगा. पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन अब अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5L eTSI यूनिट पर आधारित है. फॉक्सवैगन का दावा है कि नया हाइब्रिड मॉडल लगभग 100 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज दे सकता है.

गियरबॉक्स

नई टिगुआन पेट्रोल और डीजल वर्जन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी जबकि प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल में 6-स्पीड डीएसजी यूनिट मिलेगी. नई फॉक्सवैगन टिगुआन को एमक्यूबी-ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे वैश्विक स्तर पर कई फॉक्सवैगन और स्कोडा मॉडल में दिया गया है. 

फीचर्स

एसयूवी पहले से 30 मिमी लंबी और 4 मिमी ऊंची होगी. इसकी लंबाई 4539 मिमी और ऊंचाई 1,639 मिमी है. नई पीढ़ी की फॉक्सवैगन टिगुआन में 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर के साथ 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. डैशबोर्ड को रि-डिज़ाइन किया गया है, जिसमें नया कंट्रोल मैट्रिक्स और नए एयर वेंट हैं.

Trending news