BMW Motorrad: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई 'एस 1000 आरआर' को भारत में 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. नई 2023 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में पेश किया गया है.
Trending Photos
2023 BMW S 1000 RR: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई 'एस 1000 आरआर' को भारत में 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. नई 2023 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, प्रो और प्रो एम स्पोर्ट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 20.25 लाख रुपये से लेकर 24.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. सभी बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. हालांकि, ग्राहकों को डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना होगा. इसकी डिलीवरी अगले साल फरवरी में शुरू होगी.
डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर पहले की तरह ही दिखती है लेकिन इसमें नए विंगलेट्स दिए गए हैं, जो एयरोडायनेमिक डाउनफोर्स में मदद करते हैं. मोटरसाइकिल के चेसिस में भी सुधार किया गया है, जो अब ज्यादा फ्लेक्सिबल हो गई है. बीएमडब्ल्यू ने एस 1000 आरआर के इलेक्ट्रॉनिक को भी अपडेट किया है. इसमें अब स्टैंडर्ड रूप से एम ब्रेक मिलता है. इसमें नए ब्रेक स्लाइड असिस्ट के साथ एबीएस प्रो सहित बहुत कुछ ऑफर किया गया है.
2023 बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को पॉवर देने के लिए बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम तकनीक के साथ 999cc, चार-सिलेंडर, वाटर एंड ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है. यह इंजन मौजूदा मॉडल के 204 बीएचपी (207 एचपी) की तुलना में 207 बीएचपी (210 एचपी) पावर जनरेट कर सकता है. हालांकि, टॉर्क पहले के समान (113 एनएम) ही है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
लॉन्च पर बोलते हुए विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि 'एस 1000 आरआर सही मायनो में बीएमडब्ल्यू मोटोराड रेसिंग डीएनए का प्रतीक है. ज्यादा इंजन पावर, शार्प डिजाइन, बेहतर एयरोडायनेमिक्स और हैंडलिंग डायनेमिक्स में कई इनोवेशन्स के साथ ऑल न्यू एस 1000 आरआर तैयार है.'
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं