नई 2024 Mahindra XUV300 के इंटीरियर का खुलासा, क्या इसमें मिलेगा ADAS?
Advertisement
trendingNow11908899

नई 2024 Mahindra XUV300 के इंटीरियर का खुलासा, क्या इसमें मिलेगा ADAS?

2024 Mahindra XUV300: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 एसयूवी को 2024 में नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक हो सकती है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

2024 Mahindra XUV300 Interior: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी XUV300 एसयूवी को 2024 में नए फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तकनीक हो सकती है, जिसके लिए इसकी विंडशील्ड पर रडार और सेंसर लगाया जा सकता है. दरअसल, आगामी XUV300 को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इसके टेस्टिंग मॉडल की विंडशील्ड पर ऐसा कुछ नजर आया, जैसा रडार या सेंसर होता है. इस कैटेगरी में Hyundai Venue पहले से ही ADAS ऑफर करती है, और अपडेटेड Sonet में भी यह तकनीक मिलने की उम्मीद है. Tata Nexon में भी ADAS होने की अटकलें थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

नई 2024 Mahindra XUV300 के फीचर्स

नई 2024 Mahindra XUV300 में कई खास फीचर्स होंगे, जिनकी झलक इसके केबिन के नए स्पाई शॉट्स में दिखी है. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए नया और छोटा गियर सेलेक्टर तथा मॉडिफाइड सेंट्रल AC वेंट्स होंगे. डैशबोर्ड का डिजाइन लगभग पहले जैसा ही रहेगा लेकिन उसमें नया फिनिश होगा. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेट फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है.

डिजाइन और स्टाइलिंग

नई Mahindra XUV300 का डिजाइन और स्टाइलिंग Mahindra XUV700 तथा Mahindra BE electric SUV कॉन्सेप्ट्स से प्रेरित होगा. इसमें XUV700 की तरह C-शेप वाले LED हेडलैंप, दो-भाग वाली फ्रंट ग्रिल और फ्रेश अपील के लिए बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक होगा. नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स के अलावा, साइड प्रोफाइल के मौजूदा रूप को बरकरार रखने की उम्मीद है. पीछे की तरफ, कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया डिज़ाइन किया गया टेलगेट, रिवाइज्ड रियर बम्पर होगा, जिसमें रिपोजिशन लाइसेंस प्लेट और नए टेललैंप क्लस्टर होंगे.

इंजन ऑप्शन

नई 2024 Mahindra XUV300 में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन ही हो सकते हैं. इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलते रहने की उम्मीद है. हालांकि, ट्रांसमिशन विकल्प में बदलाव हो सकता है. मौजूदा AMT गियरबॉक्स को टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से बदला जा सकता है.

Trending news