Hero Passion: जुलाई 2023 में हीरो पैशन की बिक्री में सालाना आधार पर 134.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि हीरो स्प्लेंडर की बिक्री सालाना आधार पर 4.8% घटी है.
Trending Photos
Hero Passion Sales: जुलाई 2023 में हीरो स्प्लेंडर की 2,38,340 यूनिट, होंडा शाइन की 131,920 यूनिट्स, बजाज पल्सर (पूरी रेंज) की 1,07,208 यूनिट्स, हीरो एचएफ डीलक्स की 89,275 यूनिट्स और हीरो पैशन की 47,554 यूनिट्स बिकी हैं. इसके साथ ही, यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स रहीं. बिक्री वॉल्यूम के मामले में तो हीरो पैशन पांचवें नंबर पर है लेकिन सालाना आधार पर बिक्री में आए उछाल के मामले में इसने हीरो स्प्लेंडर की भी पीछे छोड़ दिया.
जुलाई 2023 में हीरो पैशन की कुल बिक्री 47,554 यूनिट्स की हुई जबकि जुलाई 2022 में 97,451 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी, इसकी बिक्री में 134.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, हीरो स्प्लेंडर का बिक्री वॉल्यूम काफी ज्यादा है, जुलाई 2023 में इसकी कुल 2,38,340 यूनिट्स बिकी हैं जबकि जुलाई 2022 में 2,50,409 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, इसकी बिक्री में 4.8% की गिरावट आई है.
हीरो पैशन की कीमत
गौरतलब है कि दो ट्रिम- पैशन+ और पैशन एक्सटेक में आती है. इसके पैशन+ I3S, ड्रम ब्रेक, सेल्फ स्टार्ट, अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 76301 रुपये है जबकि पैशन एक्सटेक ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 80,038 रुपये और पैशन एक्सटेक डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 84,438 रुपये है. इनमें पैशन एक्सटेक ट्रिम ज्यादा फीचर लोडेड और बड़े इंजन (113.2 सीसी) के साथ आती है जबकि पैशन+ में सिर्फ 97.2 सीसी का इंजन मिलता है.
टॉप-10 सेलिंग बाइक्स (जुलाई 2023)
-- Hero Splendor- 2,38,340 यूनिट्स बिकीं
-- Honda Shine- 131,920 यूनिट्स बिकीं
-- Bajaj Pulsar- 1,07,208 यूनिट्स बिकीं
-- Hero HF Deluxe- 89,275 यूनिट्स बिकीं
-- Hero Passion- 47,554 यूनिट्स बिकीं
-- Bajaj Platina- 36,550 यूनिट्स बिकीं
-- TVS Raider- 34,309 यूनिट्स बिकीं
-- TVS Apache- 28,127 यूनिट्स बिकीं
-- Royal Enfield Classic 350- 27,003 यूनिट्स बिकीं
-- Honda CB Unicorn- 26,692 यूनिट्स बिकीं