Maruti Suzuki Jimny: मारुति जिम्नी केवल दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में उपलब्ध है. ऐसे में बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो सकते हैं कि वह कौन सा वेरिएंट चुनें. यहां हम आपको दोनों वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
Trending Photos
Maruti Jimny Variant Explained: भारत में मारुति सुजुकी की जिम्नी 5-डोर आखिरकार लॉन्च हो चुकी है. कंपनी की यह एसयूवी 5-डोर वर्जन में लाई गई है. यानी जिन ग्राहकों को महिंद्रा थार के 3 डोर डिजाइन से समस्या थी, उन्हें शायद यह एक अच्छा ऑप्शन लग सकता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये रखी है. जहां तक पावरट्रेन की बात है, मारुति ने इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105hp पावर और 134Nm का टार्क बनाता है. इसमें माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है.
मारुति जिम्नी केवल दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में उपलब्ध है. ऐसे में बहुत से लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो सकते हैं कि वह कौन सा वेरिएंट चुनें. यहां हम आपको दोनों वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट लेकर आए हैं.
Zeta वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
7.0 इंच टचस्क्रीन
स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम
4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
रियर डीफॉगर
स्टील व्हील
इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स
कलर MID डिस्प्ले
पॉवर विंडो
रिवर्स कैमरा
ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशिएल
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज
ईएसपी
6 एयरबैग
Alpha वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स
(Zeta वेरिएंट से अतिरिक्त)
बॉडी कलर डोर हैंडल
अलॉय व्हील
ऑटो हेडलैंप
हेडलैम्प वाशर
एलईडी हेडलैंप
फॉग लैंप
कीलेस स्टार्ट
क्रूज कंट्रोल
क्लाइमेट कंट्रोल
9.0 इंच टचस्क्रीन
स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम
Arkamys साउंड सिस्टम
मारुति जिम्नी कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी जिम्नी 5 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लाई जा सकती है. मोनोटोन रंगों में ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट और सिज़लिंग रेड शामिल हैं. दूसरी ओर डुअल-टोन में काइनेटिक येलो और सिज़लिंग रेड के साथ ब्लूश ब्लैक रूफ शामिल है.