Maruti Jimny और Fronx शोरूम में पहुंचने लगीं, लोगों को खूब आ रहीं पसंद
Advertisement
trendingNow11612935

Maruti Jimny और Fronx शोरूम में पहुंचने लगीं, लोगों को खूब आ रहीं पसंद

Maruti Fronx And Jimny: मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में जिम्मी (5 डोर वर्जन) और फ्रोंक्स को पेश किया था, साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी. इन दोनों ही एसयूवी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

Maruti Jimny और Fronx शोरूम में पहुंचने लगीं, लोगों को खूब आ रहीं पसंद

Maruti Fronx And Jimny At Showrooms: मारुति सुजुकी ने जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्सपो में जिम्मी (5 डोर वर्जन) और फ्रोंक्स को पेश किया था, साथ ही इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी थी. इन दोनों ही एसयूवी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अब कंपनी ने इन दोनों एसयूवी को शोरूम्स तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. बता दें कि इन्हें नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाना है. कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स और लाइफस्टाइल एसयूवी जिम्नी 5-डोर की कीमत का का भी जल्द ही खुलासा होने है. इसकी डिलीवरी भी शुरू होने वाली है.

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के बारे में

उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (कॉम्पैक्ट क्रॉसओलर एसयूवी) को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी अपने पोर्टफोलियो में इसे बलेनो और ब्रेजा के बीच में जगह दे सकती है. फ्रोंक्स में 1.2 लीटर डुअलजेट और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन होगा. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी होगा. 

इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स बलेनो और कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्रैंड विटारा जैसे लगते हैं. कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), Arkamys ऑडियो सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स होंगे.

मारुति सुजुकी जिम्नी के बारे में

मारुति सुजुकी जिम्नी को करीब 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी को जिम्नी के लिए 18 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इसमें 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन आता है, जिसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ लैस किया गया है. यह इंजन 105bhp पावर और 134Nm टॉर्क जनरेट करता है. जिम्नी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे.

इसमें लो-रेश्यो गियरबॉक्स के साथ फोर-व्हील-ड्राइव (4डब्ल्यूडी) सिस्टम भी दिया जाएगा. फीचर्स के बात करें तो 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, Arkamys साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई फीचर्स मिलेंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news