Maruti Fronx को मात देने के इरादे से आ रहीं ये दो नई SUV! लॉन्च के लिए तैयार
Advertisement
trendingNow11666735

Maruti Fronx को मात देने के इरादे से आ रहीं ये दो नई SUV! लॉन्च के लिए तैयार

Maruti Fronx Upcoming Rivals: मारुति सुजुकी ने देश में अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है.

Maruti Fronx को मात देने के इरादे से आ रहीं ये दो नई SUV! लॉन्च के लिए तैयार

Two Upcoming New Micro SUV: मारुति सुजुकी ने देश में अपनी बहुप्रतीक्षित कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर फ्रोंक्स (Maruti Fronx) की कीमतों का ऐलान कर दिया है, इसकी शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. इसके टर्बो वेरिएंट की कीमत 9.72 लाख रुपये से शुरू होती है. खैर, इसके लॉन्च होते ही इसे दो नई दुश्मन SUV मिलने वाली हैं. दरअसल, दो नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च के लिए तैयार हैं, जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाना है. यह बाजार में फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को टक्कर देंगी.

HYUNDAI EXTER
हुंडई की नई Exter मिनी SUV ग्रैंड i10 Nios हैचबैक के साथ प्लेटफॉर्म, पावरट्रेन और फीचर्स साझा करेगी. इसका मतलब है कि मॉडल में 1.2L, 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 83bhp पावर और 114Nm टार्क जनरेट करेगा. इसमें मैनुअल और एएमटी, दोनों गियरबॉक्स ऑफर किए जाएंगे. कार निर्माता इसे 1.0L T-GDi टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है, जो 120bhp और 175Nm जनरेट कर सकता है. 

Hyundai Exter अपने कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स को वेन्यू और क्रेटा SUVs के साथ साझा कर सकती है. हालांकि, इसकी लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी. फीचर की बात करें तो एक्सटर को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स से लैस किया जा सकता है.

TOYOTA COUPE SUV
टोयोटा जल्द ही फ्रोंक्स का री-बैज वर्जन लाने वाली है, जिसका नाम Toyota Raize या Taisor हो सकता है. यह लगभग 4 मीटर लंबी (थोड़ी छोटी) होगी. इसमें टोयोटा यारिस क्रॉस वाले कुछ डिजाइन एलिमेंट्स मिल सकते हैं, जो चुनिंदा वैश्विक बाजार में बेची जाती है. एसयूवी में फ्रोंक्स वाले 1.0L बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2L डुअलजेट पेट्रोल इंजन के ऑप्शन होंगे. दोनों में सुजुकी की माइल्ड हाइब्रिड तकनीक होगी. इसमें डिजाइन के अलावा लगभग सभी चीजें फ्रोंक्स जैसी ही होंगी.

इसका 1-लीटर इंजन 147.6Nm टार्क के साथ 100bhp मैक्स पावर जनरेट करेगा जबकि 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 113Nm के साथ 90bhp डिलीवर करेगा. कार के साथ तीन गियरबॉक्स- 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलेगा. इसका इंटीरियर लेआउट और फीचर्स फ्रोंक्स के समान होने की संभावना है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news