चलता-फिरता टैंक है Mahindra Scorpio-N! भयंकर एक्सीडेंट में भी ड्राइवर को चोट तक नहीं आई
Advertisement
trendingNow11553622

चलता-फिरता टैंक है Mahindra Scorpio-N! भयंकर एक्सीडेंट में भी ड्राइवर को चोट तक नहीं आई

Mahindra Scorpio-N: नए प्रोटोकॉल के तहत जीएनसीएपी ने स्कॉर्पियो-एन को 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग दी है.

चलता-फिरता टैंक है Mahindra Scorpio-N! भयंकर एक्सीडेंट में भी ड्राइवर को चोट तक नहीं आई

Mahindra Scorpio-N Accident: महिंद्रा कारों की शानदार बिक्री हो रही है. इसकी सभी नई कारों जैसे- एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो-एन की हाई डिमांड है. इनका वेटिंग पीरियड भी काफी ज्यादा है. बीते साल लॉन्च हुई स्कॉर्पियो-एन की डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी को इसकी बुकिंग शुरू करने के आधा घंटे की भीतर ही 1 लाख बुकिंग मिल गई थीं. कंपनी ने सबसे पहले इसके टॉप ट्रिम की डिलीवरी देनी शुरू की थी. इसे सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. हाल ही में एक स्कॉर्पियो-एन एसयूवी का एक्सीडेंट हुआ, जिससे इसकी क्वालिटी का अंदाजा लग सकता है. 

इंदौर बाइपास रोड पर हुआ एक्सीडेंट

मिली जानकारी के अनुसार, दो महीने पुरानी स्कॉर्पियो-एन का इंदौर बाइपास रोड पर एक्सीडेंट हुआ. यह सीमेंट से भरा एक ट्रक सड़क के बाएं ओर चल रहा था लेकिन ड्राइवर ने अचानक से यू-टर्न ले लिया. इससे बचने के लिए कार ड्राइवर ने कार को मोड़ा, जिससे वह डिवाइडर से जा टकराई. डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई और सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि कार के ड्राइवर को चोट नहीं आई.

स्कॉर्पियो-एन में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

गौरतलब है कि नए प्रोटोकॉल के तहत जीएनसीएपी ने स्कॉर्पियो-एन को 5-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग दी है. इसके अलावा, स्कॉर्पियो-एन इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफ़िक्स, एबीएस और ईबीडी, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. यह इन दिनों महिंद्रा की सबसे ज्यादा डिमांड वाली कार है और इसी पर सबसे ज्यादा वेटिंग भी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news