Maruti Brezza और Tata Nexon नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगाएं दांव, कीमत कम फीचर्स ज्यादा
Advertisement
trendingNow11542310

Maruti Brezza और Tata Nexon नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगाएं दांव, कीमत कम फीचर्स ज्यादा

Hyundai Venue: हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. वेन्यू की प्राइस रेंज 7.62 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Maruti Brezza और Tata Nexon नहीं पसंद तो इस सस्ती SUV पर लगाएं दांव, कीमत कम फीचर्स ज्यादा

Hyundai Venue Price & Features: सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा की काफी मजबूत दावेदारी है. इन दोनों की बिक्री भी अच्छी होती है. लेकिन, अगर किसी व्यक्ति को टाटा नेक्सन या मारुति ब्रेजा का डिजाइन पसंद नहीं है या फिर किन्हीं अन्य कारणों से यह कारें पसंद नहीं है, तो इस सेगमेंट में हुंडई वेन्यू भी आपके लिए ऑप्शन हो सकती है. बीते साल ही हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया गया था.

हुंडई वेन्यू के इंजन ऑप्शन

हुंडई वेन्यू में तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस/114 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलता है. इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस/172 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी का ऑप्शन मिलता है. वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 100 पीएस/240 एनएम का आउटपुट देता है, जिसमें 6-स्पीड एमटी गियरबॉक्स मिलता है.

हुंडई वेन्यू के फीचर्स

हुंडई वेन्यू में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट मिलता है और 8-इंच की टचस्क्रीन मिलती है. इतना ही नहीं, कार में सनरूफ, ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कूल्ड ग्लवबॉक्स, वायरलैस फोन चार्जिंग, 4 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रिवर्स कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

कीमत और मुकाबला

हुंडई वेन्यू की प्राइस रेंज 7.62 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 12.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस 5 सीटर एसयूवी का बाजार में टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और रेनो काइगर से मुकाबला होता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news