Top Selling SUV: देश में एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है. ज्यादातर महीनों में टाटा नेक्सन या फिर मारुति सुजुकी ब्रेजा टॉप सेलिंग एसयूवी रहती है. यानी, इन दोनों में से कोई न कोई सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनती है. लेकिन, बीता मई का महीना ऐसा नहीं रहा.
Trending Photos
Best Selling SUV: देश में एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है. ज्यादातर महीनों में टाटा नेक्सन या फिर मारुति सुजुकी ब्रेजा टॉप सेलिंग एसयूवी रहती है. यानी, इन दोनों में से कोई न कोई सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनती है. लेकिन, बीता मई का महीना ऐसा नहीं रहा. मई में एक एसयूवी ने टाटा नेक्सन और ब्रेजा, दोनों को पछाड़ दिया और टॉप सेलिंग एसयूवी का खिताब अपने नाम कर लिया. यह एसयूवी हुंडई क्रेटा है. नेक्सन और ब्रेजा के मुकाबले यह एक स्टेप ऊपर की एसयूवी है और महंगी भी है.
मई 2023 में हुंडई ने अपनी क्रेटा एसयूवी की कुल 14,449 यूनिट्स बेची हैं, इसके साथ ही यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है. इसके बाद टाटा नेक्सन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, जिसकी 14,423 यूनिट्स बिकी हैं. यहां गौर किया जाए तो दोनों की बिक्री में सिर्फ 26 यूनिट्स का ही अंतर है. इन दोनों के बाद मारुति सुजुकी ब्रेज़ा तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, इसकी कुल 13,398 यूनिट्स बिकी हैं.
टॉप सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा के बारे में
हुंडई क्रेटा में कुछ समय पहले तक तीन इंजन ऑप्शन आते थे लेकिन अभी सिर्फ दो इंजन ऑप्शन ही मिलते हैं. इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन है. इसका 1.5 लीटर 4- सिलेंडर डीजल इंजन 116PS और 250Nm आउटपुट देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है. वहीं, इसका 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 115PS पावर और 143.8Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) का ऑप्शन मिलता है.
हुंडई क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होकर 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलैस चार्जिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (7-इंच), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (10.25 इंच), 6 एयरबैग, ईएससी, वीएसएम, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस, रियर पार्किंग कैमरा और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स आते हैं.
यह भी पढ़ें-
देश में इन 10 SUV की बहुत डिमांड, आसमान छू रहा वेटिंग पीरियड, ग्राहक डिलीवरी को तरसे!
Toyota की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें