Honda SUV: 2030 तक भारत में 5 एसयूवी लॉन्च करेगी होंडा, CEO ने किया ऐलान
Advertisement

Honda SUV: 2030 तक भारत में 5 एसयूवी लॉन्च करेगी होंडा, CEO ने किया ऐलान

Upcoming Honda SUV: भारत में अब होंडा की नजर एसयूवी सेगमेंट पर है. 2030 तक कंपनी देश में 5 SUV लाने की योजना बना रही है. हाल ही में कंपनी ने नई एसयूवी एलिवेट लॉन्च की है.

Honda Elevate SUV

Honda Upcoming SUV: वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) तेजी से बढ़ते एसयूवी सेगमेंट में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने 2030 तक देश में पांच स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) पेश करने की योजना बनाई है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने कहा, ‘‘हमारा फोकस अब एसयूवी सेगमेंट पर है. एलिवेट से शुरुआत करते हुए हम 2030 तक 5 एसयूवी लाएंगे.’’ उन्होंने कहा कि कंपनी के लिए एसयूवी सेगमेंट में रहना बहुत महत्वपूर्ण है, जो बिक्री के मामले में अग्रणी बन गया है.

लॉन्च की एलिवेट एसयूवी

होंडा ने एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी को 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इसकी प्राइस रेंज 15.99 लाख रुपये (टॉप मॉडल) तक है. इसकी शुरुआती कीमत क्रेटा (10.87 से 19.20 लाख रुपये) से ज्यादा जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत उससे कम है. बाजार में इसका मुकाबला सिर्फ क्रेटा से ही नहीं बल्कि किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से भी रहने वाला है.

होंडा एलिवेट का इंजन 

होंडा एलिवेट चार ट्रिम्स- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध कराई गई है. इसमें 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121PS पावर और 145Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. 

होंडा एलिवेट की कीमत

  • SV MT वेरिएंट- 10,99,900 रुपये
  • V MT वेरिएंट- 12,10,900 रुपये
  • V CVT वेरिएंट- 13,20,900 रुपये
  • VX MT वेरिएंट- 13,49,900 रुपये
  • VX CVT वेरिएंट- 14,59,900 रुपये
  • ZX MT वेरिएंट- 14,89,900 रुपये 
  • ZX CVT वेरिएंट- 15,99,900 रुपये

एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, सिंगल-पेन सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रिवर्सिंग कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, ऑटोमेटिक एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग और ADAS मिलता है.

Trending news