Upcoming Honda SUV: होंडा कार्स इंडिया आने वाले महीनों में ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने वाली है, इसके साथ ही कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बड़ा दांव लगा रही है.
Trending Photos
Honda Elevate: होंडा कार्स इंडिया आने वाले महीनों में ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने वाली है, इसके साथ ही कंपनी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में बड़ा दांव लगा रही है. कार निर्माता ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नई एसयूवी सिंगल 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन (6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक) के साथ आएगी. आश्चर्य की बात यह है कि होंडा ने एलिवेट को हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश नहीं किया है. इसके बजाय, कंपनी की योजना अगले तीन सालों के भीतर सीधे इसका इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने की है.
अफवाहें हैं कि होंडा त्योहारी सीजन से ठीक पहले सितंबर में एलिवेट की कीमतों का ऐलान कर सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह जानकारी कंपनी की डीलर मीटिंग में सामने आई है, जहां होंडा ने एसयूवी की अस्थायी कीमत और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया. मॉडल लाइनअप में चार वेरिएंट होने की उम्मीद है, जिनकी कीमतें 11 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती हैं.
बाजार में यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. बता दें कि क्रेटा की कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये के बीच है, सेल्टोस की कीमत 10.89 लाख रुपये से 19.65 लाख रुपये तक है और ग्रैंड विटारा की प्राइस रेंज 10.70 लाख रुपये से 19.79 लाख रुपये के बीच है. उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा एलिवेट के लिए बुकिंग विंडो 3 जुलाई 2023 को खुलेगी.
नई होंडा एसयूवी में बहुत से फीचर्स मिलने वाली है, इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ और ADAS होगा.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स