इन सस्ती कारों पर मिल रहा है 94000 रुपये तक का भयंकर ऑफर, खरीदने का बढ़िया मौका!
Advertisement
trendingNow11253422

इन सस्ती कारों पर मिल रहा है 94000 रुपये तक का भयंकर ऑफर, खरीदने का बढ़िया मौका!

Car Discount Offers: रेनो इंडिया अपनी कारों- ट्राइबर एमपीवी, क्विड हैचबैक और किगर एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह ऑफर जुलाई महीने के लिए हैं. इन ऑफर्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपेज पॉलिसी प्रोग्राम के लाभ शामिल हैं.

इन सस्ती कारों पर मिल रहा है 94000 रुपये तक का भयंकर ऑफर, खरीदने का बढ़िया मौका!

Discount Offers On Cars: रेनो इंडिया अपनी कारों- ट्राइबर एमपीवी, क्विड हैचबैक और किगर एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यह ऑफर जुलाई महीने के लिए हैं. इन ऑफर्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपेज पॉलिसी प्रोग्राम के लाभ शामिल हैं. रेनो ट्राइबर की बात करें तो इसपर 40,000 रुपये की नकद छूट, 44,000 रुपये का लॉयल्टी लाभ और स्क्रैपेज नीति के तहत 10,000 रुपये का ऑफर शामिल है. इन सबको मिलाकर रेनो ट्राइबर पर कुल 94,000 रुपये का डिस्काउट ऑफर है. बता दें कि रेनो ट्राइबर एक एमपीवी है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ आती है.

रीनॉल्ट क्विड की बात करें तो यह कार निर्माता की एंट्री-लेवल पेशकश है और इसे कई वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसमें 800cc इंजन, 1.0-लीटर इंजन, मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प और AMT विकल्प शामिल हैं. 2021 मॉडल रेनो क्विड पर 35,000 रुपये की नकद छूट, 37,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये की स्क्रैपेज पॉलिसी का लाभ मिल रहा है, जिससे कुल छूट 82,000 रुपये की हो जाती है. 2022 मॉडल Renault Kwid पर 30000 रुपये की नकद छूट, 37000 रुपये की लॉयल्टी बोनस और 10000 रुपये की स्क्रैपेज पॉलिसी का लाभ मिलता है. इसपर कुल 77,000 रुपये की छूट का ऑफर है.

वहीं, रेनो किगेर एसयूवी में दो इंजन- 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. Kiger कॉम्पैक्ट SUV पर कुल 75,000 रुपये का लाभ ऑफर किया जा रहा है, जिसमें 55,000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और 10,000 रुपये का स्क्रैपेज पॉलिसी बेनिफिट शामिल है.

(यह ऑफर शहर, क्षेत्र और शोरूम के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकते हैं.)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news