Trending Photos
Vasi Rajyog: हर ग्रह एक निश्चित समय पर ग्रह गोचर करता है. बता दें कि सूर्य हर 30 दिन में ग्रह गोचर करता है. सूर्य इस समय कर्क राशि में विराजमान हैं और 16 अगस्त को कर्क से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बता दें कि इस समय सिंह राशि में बुध पहले से ही विराजमान हैं और दोनों ग्रहों की युति से शुभ योग का निर्माण हो रहा है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य सिंह राशि में और चंद्रमा कर्क राशि में विराजमान होंगे और शुक्र सूर्य से 12 वें घर में विराजमान हैं. ऐसे में शुभ राजयोग वासी का निर्माण हो रहा है. साथ ही, सूर्य के सिंह राशि में गोचर के समय चंद्रमा और मंगल का संयोग बनेगा, जिससे चंद्र योग का निर्माण होगा. ऐसे में 5 राशि के जातकों के लिए ये समय शुभ फलदायी साबित होगा. जानें इन राशियों के बारे में.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वासी राजयोग मेष राशि वालों को उत्तम फल प्रदान करेगा. इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. वहीं, विदेश यात्रा के योग भी बनते नजर आ रहे हैं. इस समय धर्म कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. इतना ही नहीं, इस समय तीर्थ यात्रा के योग भी बन रहे हैं. संतान से शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वासी राजयोग सिंह राशि के लिए लाभकारी होगा.इस दौरान इन राशि के जात कों में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. इस समय आपके अंदर अलग ही बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. इस समय आपकी आय में बढ़ोतरी होगी और आपके पारिवारिक जीवन में उन्नति होगी. अगर किसी के साथ पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, तो इस दौरान जबरदस्त लाभ होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों को भी वासी राजयोग धन लाभ कराएगा. लंबे समय से जो इच्छा अधूरी है,वो जल्द ही पूरी हो सकती है. सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम समय बनते चले जाएंगे. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. धन के मामले में भी वासी राजयोग शुभ साबित होगा. वृश्चिक राशि
धनु राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वासी राजयोग धनु राशि के जातकों के लिए खासा लाभ हो सकता है. इस अवधि में आप जो प्रयास करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. एक के बाद एक मील का पत्थर हासिल करने में सफल होंगे. रोमांचक यात्रा कर सकते हैं. इस समय काफी भाग्यशाली रहेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा.
Padmini Ekadashi 2023 Upay: आज 'लक्ष्मी नारायण' योग में किए ये उपाय बनाएंगे अमीर, तेजी से बढ़ेगा बैंक बैलेंस
Navratri 2023: नवरात्रि में लगातार 9 दिन ये उपाय तिजोरी में बनाएंगे बरकत, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)