Vastu Tips For Home: आप अगर लेख में बताए गए पौधों को घर में लगाएंगे तो इससे न केवल आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी पर बल्कि आपके घर में सुख और शांति भी बनी रहेगी.
Trending Photos
Lucky Plants: हम सभी अपने घर को सजाने के लिए बालकनी में पेड़ और पौधे लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ घर में धन और वैभव भी बढ़ाते हैं. आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे कि जो आपके जीवन को सुख समृद्धि से भर देते हैं. आप अगर इन्हें अपने बालकनी में लगाएंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आइए उनके बारे में जानते हैं.
नौबजिया का पौधा
इस पौधे को घर में लगाना बेहद ही शुभ माना गया है. नौबजिया की देखभाल करना बेहद आसान है और ये देखने में भी बहुत सुंदर लगता है. इसे घर में लगाने से आपका जीवन धन-धान्य से भर जाएगा.
मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर में लगाना बेहद शुभ माना गया है. इसे घर में लगाने से सुख समृद्धि आती है. मनी प्लांट को घर में हमेशा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. किसी वजह से अगर आप इसे उत्तर दिशा में नहीं लगा सकते हैं तो पू्र्व दिशा में भी लगा लें.
नींबू का पेड़
घर में नींबू का पेड़ लगाना सिर्फ वास्तु के हिसाब से ही अच्छा नहीं है बल्कि ये आपके घर के वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करता है. ऐसा भी मानते हैं कि अगर आपके घर में नींबू का पेड़ लगा है तो इससे आपके घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती है.
तुलसी का पौधा
अपने घर की बालकनी में आपको उत्तर या पूर्व या फिर उत्तर-पूर्व की दिशा में तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए. ऐसा मानते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है. रोज तुलसी के पास घी का दिया जालाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)