Aaj ka Rashifal 18 April 2023 in Hindi: आज 18 अप्रैल 2023, मंगलवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए धन-संपत्ति देने वाला है. संकटमोचक हनुमान जी की कृपा से इन लोगों की समस्याएं दूर होने वाली हैं. आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का आज का राशिफल.
मेष: आजीविका में बदलाव सलाह लेकर ही करें. रुका धन मिलेने की संभावना कम है. अपने भाग्य पर भरोसा रखें. शुभ रंग पीला उपाय विष्णु मंत्र का जप करें
वृष: आज किसी की जिम्मेदारी ना लें. घर का बना हुआ खाना खाएं. धन हानि की संभावना ज्यादा है. शुभ रंग गुलाबी उपाय सात अनाज दान करें
मिथुन: अपनी नौकरी पर समय से पहुंचें. अकारण वाद-विवाद ना करें. रुका हुआ धन अचानक मिलेगा. शुभ रंग हरा उपाय गणेश मंत्रों का जाप करें
कर्क: बिना सलाह कोई कार्य ना करें. पारिवारिक रिश्तो में तनाव बढ़ेगा. अभी विदेश यात्रा ना करें. शुभ रंग आसमानी उपाय चना दाल दान करें
सिंह: ज्यादा गुस्सा काम बिगाड़ देगा. लंबी यात्रा का योग टाल दें. शाम तक मन परेशान रहेगा. शुभ रंग मरून उपाय लाल फल दान करें
कन्या: परिवार के साथ बाहर जा सकते हैं. संपत्ति के मामले में सफल होंगे. अपने घर समय से पहुंचें. शुभ रंग नीला उपाय सरस्वती चालीसा पढ़ें
तुला: अपने व्यापारिक रिश्ते बेहतर करें. अपने कार्य को समय पर करें. नौकरी में तरक्की का योग है. शुभ रंग आसमानी उपाय देवी दुर्गा की पूजा करें
वृश्चिक: परिवार में अकारण कलह बढ़ेगा. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. अपने लक्ष्य पर ध्यान दें. शुभ रंग जामुनी उपाय ॐ मंत्र का जाप करें
धनु: विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें. अपना कीमती सामान संभाल कर रखें. शेयर मार्केट से लाभ होगा. शुभ रंग पीला उपाय घी दान करें
मकर: जरूरी सामान किसी को ना दें. महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. फल सब्जियों का दान करें. शुभ रंग आसमानी उपाय सफेद फूल शिवलिंग पर चढ़ाएं
कुंभ: आजीविका में भरपूर फायदा होगा. छोटी सी बात पर किसी से ना उलझें. जरूरत पड़ने पर अपनों की सलाह लें. शुभ रंग हरा उपाय लक्ष्मीजी को गुड़हल फूल अर्पित करें
मीन: आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. वाहन दुर्घटना का योग बना है. मनोरंजक स्थल पर जाने का योग है. शुभ रंग नारंगी उपाय पीले वस्त्र का दान करें
ट्रेन्डिंग फोटोज़