Mangal Margi 2023 Dates: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 शुरू होते ही साहस, पराक्रम, भूमि-संपत्ति देने वाले ग्रह मंगल की चाल में बदलाव होने जा रहा है. मंगल की मार्गी चाल 4 राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगी.
Trending Photos
Mangal Margi kab honge: वैदिक ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है, साथ ही चाल भी बदलता है. साहस-पराक्रम, भूमि-संपत्ति, विवाह के कारक ग्रह मंगल भी जल्द ही अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. अभी मंगल ग्रह वक्री हैं और 13 जनवरी 2023 को मार्गी होने जा रहे हैं. मंगल ग्रह वृषभ राशि में मार्गी होंगे. मंगल के मार्गी होने का असर सभी जा रहे हैं. वैसे तो मंगल-मार्गी का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन कुछ राशियों का भाग्योदय हो सकता है. आइए जानते हैं कि साल 2023 में मंगल के मार्गी होने से किस राशि को विशेष लाभ मिलेगा.
मंगल मार्गी देंगे इन राशि वालों को खूब लाभ
कर्क राशि : मंगल मार्गी होते ही कर्क राशि वालों को जॉब-बिजनेस में लाभ होगा. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. आपके काम को पहचान मिलेगी. धन लाभ होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे, जिसका सीधा मिलेगा. निजी जीवन भी अच्छा रहेगा.
मकर राशि : मंगल की सीधी चाल मकर राशि वालों को बहुत लाभ देगी. कामकाज में तरक्की होने के प्रबल योग हैं. मौजूदा नौकरी में प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है. बिजनेस में भी लाभ होगा. संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग हैं. सेहत अच्छी रहेगी.
कुंभ राशि : मंगल की चाल में बदलाव कुंभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा. नौकरी करने वालों को सम्मान या अवॉर्ड मिल सकता है. आपके काम की सराहना होगी. जमीन-जायदाद से जुड़े जो काम रुके हुए थे, वे अब पूरे हो जाएंगे. प्रॉपर्टी संबंधी कोई अच्छी डील भी हो सकती है. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, उन्हें अच्छे से निभाएं.
मीन राशि : मंगल का मार्गी होना मीन राशि वालों को नौकरी में पदोन्नति दिला सकता है. जो लोग पसंदीदा जगह पर ट्रांसफर चाहते थे, उनकी इच्छा भी पूरी हो सकती है. व्यापार के लिए भी समय अच्छा है. अविवाहित जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)