EPFO ने दो बार रिजेक्ट की रिकुएस्ट; शख्स ने X पर उतारा गुस्सा; यूजर ने दिया साथ
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2535596

EPFO ने दो बार रिजेक्ट की रिकुएस्ट; शख्स ने X पर उतारा गुस्सा; यूजर ने दिया साथ

EPFO Rejection: हाल ही में एक शख्स ने पैसे निकालने के लिए EPFO को रिकुएस्ट भेजी. यह रिकुएस्ट रिजेक्ट कर दी गई. इस पर शख्स ने पोस्ट लिखी. ये पोस्ट वायरल हो गई है. इस पर EPFO और दूसरे यूजर्स ने जवाब दिया है.

EPFO ने दो बार रिजेक्ट की रिकुएस्ट; शख्स ने X पर उतारा गुस्सा; यूजर ने दिया साथ

EPFO Rejection: दिल्ली के एक शख्स ने इल्जाम लगाया है कि एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) ने उनकी पैसे निकालने की रिकुएस्ट को दो बार 'गैरजरूरी कारण' से रिजेक्ट कर दिया है. सुअंश सिंघल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'EPFO इंडिया ने पैसे निकालने की रिकुएस्ट को गैरजरूरी कारण बताकर दो बार रिजेक्ट कर दिया है.' उन्होंने आगे लिखा कि EPFO ने बताया है कि एक ही बैंक खाते को कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

fallback

सिंघल ने लिखी पोस्ट
सिंघल जो IIM के पूर्व छात्र ने दावा किया कि हमने आधार और कैंसिल चेक लगाई है, इसके बावाजूद पैसा निकालने की रिकुएस्ट बिना किसी स्पष्टीकरण के रिजेक्ट कर दी गई है. उन्होंने लिखा कि "एक नागरिक आधार और कैंसिल चेक की कॉपी पेश कर रहा है, इसके अलावा उसे पैसे निकालने के लिए क्या चाहिए? हमने दो बैंक अकाउंट से ऐसा किया लेकिन दोनों बार नतीजा सेम ही रहा." 

पहले नहीं देते जानकारी
उन्होंने गुस्से में लिखा कि "काम करने के दौरान कई लोगों की आईडी पर कोई बात नहीं की गई, लेकिन अब वे सभी तकनीकि मुद्दों को देख रहे हैं. क्या आप लोग देख रहे हैं कि दावे को किस तरह से रिजेक्ट किया गया. आप हर महीने सालों तक पैसे जमा करिए. तब उनके पास वक्त नहीं होता है कि वह आपसे फोन पर या ईमेल के जरिए आपको बता दें. बाद में एक बंदा सो सिस्टम पर बैठा है, वह दो लाइन का पैगाम कॉपी पेस्ट करेगा और आपका दावा खारिज कर देगा."

fallback

सिंघल के ट्वीट का हवाला देते हुए मनोज अरोड़ा जो एक लेखक हैं, ने कहा कि EPFO में रिजेक्शन रेट बहुत ज्यादा हो गया है. उनके मुताबिक पिछले 5 सालों में पैसे निकालने की रिकुएस्ट की रिजेक्शन रेट 33 फीसद बढ़ गई है.

इसके अलावा कई यूजर सिंघल का सपोर्ट किया है. उन्होंने अपने साथ हुए तजुर्बों को शेयर किया है. 

fallback

fallback

इस पोस्ट को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. पोस्ट वायरल होने के बा EPFO ने जवाब दिया है और सिंघल से उनका UAN नंबर मांगा है, ताकि उनकी दिक्कत को दूर किया जा सके. सिंघल ने इस पर कहा है कि 'हमने अपना UAN नंबर आपको DM किया है.'

fallback

Trending news