Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में राम विवाह के नाम पर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले को काबू में किया, फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है.
Trending Photos
Bihar News: हर साल बिहार के दरभंगा जिले के तरौनी गांव में विवाह पंचमी के मौके पर राम विवाह की झांकी निकाली जाती है. इस साल भी बड़े धूम-धाम से राम विवाह की झांकी निकाली गई. लोग इस मौके पर जय श्री राम का नारा लगाते हुए सड़कों से गुजर रहे थे. इस दौरान तरौनी गांव के बाजितपुर में झांकी को लेकर दो समुदाय के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदाय के लोग आपस में मारपीट करने लगे. राम विवाह आयोजकों का इल्जाम है कि मस्जिद के पास पहुंचते ही कुछ लोगों ने झांकी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद ये विवाद बढ़ गया.
कई लोग हुए जख्मी
इस मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट और विवाद की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार और SDM विकास कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मामले को शांत करने के लिए मौके पर भारी पुलिसबल तैनात है और लोगों से इलाके में शांति बनाए रखने की अपील कर रही है.
SDM का बयान
इस घटना पर मीडिया से बात करते हुए SDM विकास कुमार ने कहा कि राम विवाह झांकी मस्जिद के पास से वापस हो जाती है. उसी क्रम में किसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच कुछ बहस हुई. फिर मामला बिगड़ गया, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू कर लिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि CCTV फुटेज खंगालकर दोषियों को चिन्हित कर सख्त सजा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि घटना क्यों घटी, इस बात की जानकारी जांच के बाद मिलेगी. फ़िलहाल स्थिति सामान्य है.
पहले भी हुआ विवाद
इससे पहले भी दरभंगा में इसी साल सरस्वती पूजा के दौरान 15 और 16 फरवरी को दो घटनाएं हुई थी. इस हिंसा में कई पुलिसवाले भी जख्मी हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने करीब 400 से ज्यादा लोगों पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसमें दोनों समुदायों के लोग शामिल थे. इस मामले में पुलिस ने कई महिलाओं को भी हिरासत में लिया था.