Love Story: रॉन्ग नंबर डायल होते ही प्यार में पड़ी महिला; महबूबा से मिलने पाकिस्तान से हैदराबाद पहुंचा आशिक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1798395

Love Story: रॉन्ग नंबर डायल होते ही प्यार में पड़ी महिला; महबूबा से मिलने पाकिस्तान से हैदराबाद पहुंचा आशिक

Love Story: सीमा हैदर और अंजू के बाद पाकिस्तान के एक आशिक की प्रेम कहनी सामने आई है. रॉन्ग नंबर से आंध्र प्रदेश की एक महिला से एक पाकिस्तानी शख्स को प्यार हो गया. इसके बाद पाकिस्तानी शख्स के साथ ये कांड हो गया.

Love Story: रॉन्ग नंबर डायल होते ही प्यार में पड़ी महिला; महबूबा से मिलने पाकिस्तान से हैदराबाद पहुंचा आशिक

Love Story: एक पाकिस्तानी आशिक की प्रेम कहानी सामने आई है. आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक महिला को एक पाकिस्तान के शख्स से प्यार हो गया. नांदयाल की रहने वाली एक महिला को पाकिस्तानी शख्स से रॉन्ग नंबर पर बात होने लगी. इसके बाद दोनों में प्यार हो गया. महिला से मिलने के लिए उसका प्रेमी दुबई के रास्ते भारत आ गया. दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे. इसके बाद पाकिस्तानी नागरिक को फर्जी पासपोर्ट बनवाने के केस में गिरफ्तार कर लिया गया. 

आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारत की अंजू की प्रेम कहानी सुर्खियों में है. इसी बीच आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले की रहने वाली दौलत बी और पाकिस्तानी प्रेमी की प्रेम कहानी सामने आई है. दौलत बी विधवा औरत हैं. वह अपने माता पिता के साथ रहती हैं. 2010 में दौलत बी के पास रॉन्ग नंबर से कॉल आई थी. इसके बाद पाकिस्तान के गुलजार और दौलत बी में बातचीत शुरू हो गई. बातें होते होते दोने में प्यार हो गया. 

पाकिस्तानी नागरिक गुलजार अपनी प्रेमिक से मिलने के लिए दुबई के रास्ते भारत आ गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और साथ रहने लगे. गुलजार आंध्र प्रदेश के नांदयाल के जिले में पुताई का काम करता है. दौलत बी के चार बच्चें हैं. भारत में गुलजार दस साल से रह रहा है. गुलजार ने भारत का आधार कार्ड बनवा लिया. पूरे परिवार के साथ पासपोर्ट भी बनवा लिया. इसके बाद गुलजार पाकिस्तान जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा तो उसे हिरासत में लेकर पुछताछ की गई. पुछताछ के दौरान पता चला कि गुलजार पाकिस्तानी नागरिक है. गुलजार के खिलाफ पास्पोर्ट एक्ट और धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Zee Salaam TV

Trending news