'तिरंगा कैसे फहराना है ये मुझे ना सिखाएं'; हर घर तिरंगा अभियान पर बोलीं ममता बनर्जी
Advertisement

'तिरंगा कैसे फहराना है ये मुझे ना सिखाएं'; हर घर तिरंगा अभियान पर बोलीं ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'मैं बचपन से ही तिरंगा फहरा रही हैं और ऐसा करने के लिए उकसाने की कोई ज़रूरत नहीं है. तिरंगा कैसे फहराना है, यह मुझे सिखाने की ज़रूरत नहीं है. मैं अपनी इच्छा पर झंडा फहराऊंगी, वो हमें क्या सिखाएंगे?'

'तिरंगा कैसे फहराना है ये मुझे ना सिखाएं'; हर घर तिरंगा अभियान पर बोलीं ममता बनर्जी

ZeeSalaam Independence Day: आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) मुहिम की शुरुआत की है, जिसमें 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर में तिरंगा लगाने व फहराने की अपील की गई है. वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए नज़र आई है. उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही तिरंगा फहरा रही हैं और ऐसा करने के लिए उकसाने की कोई ज़रूरत नहीं है. 15 अगस्त से एक दिन पहले बेहाला में एक इवेंट को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, 'तिरंगा कैसे फहराना है, यह मुझे सिखाने की जरूरत नहीं है. मैं अपनी इच्छा पर झंडा फहराऊंगी. वो (बीजेपी) हमें क्या सिखाएंगे?'

यह भी पढ़ें: रुबीना दिलैक ने मीडिया के सामने झंडे के साथ किया कुछ ऐसा, मिनटों में वायरल हो गया वीडियो

'माई आइडिया फॉर इंडिया' डिजिटल कैंपेन

सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, 'जैसा कि हम भारत की आज़ादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं, आइए हम सब एकजुट हों और मातृभूमि से अपने संबंध को मजबूत करें और इसकी रक्षा करने का संकल्प लें. मैं आप सभी को अपने आइडिया को शेयर करने के लिए आमंत्रित करती हूं! बताइए कि आप हमारे गौरवशाली राष्ट्र से कैसे जुड़ते हैं?' सीएम ममता ने हैशटैग #MyIdeaForIndiaAt75 के साथ यह ट्वीट किया. आपको बता दें कि 'माई आइडिया फॉर इंडिया' (My Idea For India) डिजिटल अभियान टीएमसी (TMC) की ओर से लोगों को एक साथ जोड़ने के लिए शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट्स लिस्ट लीक! बवाल मचा देंगे ये चेहरे

'गैर-NDA सरकारों को गिराने की कोशिश में BJP'

इस दौरान ममता बनर्जी ने पार्टी के नेता अनुब्रत मंडल (Anubrata Mandal) को सीबीआई (CBI) की ओर से गिरफ्तार किए जाने पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि बिना सबूतों के आप किसी इंसान पर आरोप कैसे लगा सकते हैं. ममता बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी (BJP) राज्यों में गैर-राजग नीत सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा उनसे डरती है, इसलिए उनकी छवि को ख़राब करने के लिए एजेंडा तैयार कर रही है। 

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news