Elephant Attack Malappuram Mosque Festival: केरल मलप्पुरम बुधवार को तिरूर के पास एक मस्जिद में मजहबी प्रोग्राम के दौरान एक हाथी के उत्पात मचाने से 23 लोग घायल हो गए. एक हालत की गंभीर बताई जा रही है. देखें वीडियो....
Trending Photos
Elephant Attack Malappuram Mosque Festival: केरल मलप्पुरम बुधवार को तिरूर के पास एक मस्जिद में मजहबी प्रोग्राम के दौरान एक हाथी के उत्पात मचाने से 23 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसे हाथी ने उठाकर फेंक दिया था. तिरूर पुलिस थाने के एक अफसर ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे हाथी के हमले के बाद घबराए लोगों की वजह से मची भगदड़ में दीगर 22 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.
सामने आए घटना के वीडियो के मुताबिक, प्रोग्राम के लिए कतार में खड़ा पांच हाथियों में से एक हाथी हिंसक हो गया और उसने सामने भीड़ पर हमला कर दिया. हाथी ने एक शख्स को अपनी सूंड से उठाया, उसे घुमाया और फिर दूर फेंक दिया. जिसका वीडियो तेज सी सोशल मीडिया खूब वायरल भी हो रहा है. हालांकि, कुछ कोशिशों के बाद हाथी को उसके महावतों ने शांत कर दिया. पुलिस ने पुष्टि की कि मस्जिद को प्रोग्राम के लिए हाथियों के इस्तेमाल की आवश्यक इजाजत मिली थी.
वीडियो नीचे देखें
नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि हाथी किस तरह से आक्रामक तरीके से एक शख्स को अपने सूंड में उठाता है और इसके बाद फिर जमीन पर पटक देता है. इस वीडियो को समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर शेयर किया है. मनोरमा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की हालत बेहद गंभीर है और उसे कोट्टक्कल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH | Malappuram, Kerala: Many people were injured when an elephant turned violent during Puthiyangadi annual 'nercha' at BP Angadi, Tirur
(Source: Taluk Disaster Response Force) pic.twitter.com/jlm7tCGTxf
— ANI (@ANI) January 8, 2025
पिछले साल भी एक प्रोग्राम में हाथी हो गया था बेकाबू
गौरलतब है कि, ऐसी ही एक घटना पिछले साल मार्च में हुई थी. यहां थरक्कल मंदिर उत्सव के प्रोग्राम के आखिरी दिन एक हाथी बेकाबू हो गया था. यह घटना तब सामने आई जब हाथी, गुरुवयूर रविकृष्णन, "अम्माथिरुवडी" के लिए परेड कर रहा था और इसी वक्क कट्रोल से से बाहर हो गया. हाथी ने महावत पर हमला करने की कई कोशिशें की थीं, लेकिन वह जान बचान में सफल रहा था.