Khwaja Gharib Nawaz: ख्वाजा गरीब नवाज पर मुसलमानों से कहीं ज़यादा इस देश के हिन्दुओं की आस्था है. मुसलमानों के साथ हिन्दू भी अपनी मन्नत मांगने और पूरी होने पर वहां जाते हैं. ऐसे में कई नेताओं ने भी अपनी आस्था को मानते हुए ख्वाजा के बारगाह में अपनी चादर पेश की.
Trending Photos
Ajmer Sharif Dargah: हर साल इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 6 रजब को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मनाया जाता है. इस साल ये उर्स जनवरी के पहले सप्ताह में मनाया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में अकीदतमंद अजमेर पहुंचे. उर्स के मौके पर लोगों ने हजरत की बारगाह में दुआएं भी मांगी. वहीं तमाम नेताओं और फिल्म स्टार्स ने भी हजरत की बारगाह में अपनी-अपनी चादर पेश की.
किरेन रिजिजू ने पेश की पीएम मोदी की चादर
गरीब नवाज के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर तमाम राजनेताओं ने अपनी तरफ से दरगाह पर चादर पेश की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने गरीब नवाज पर चादर चढ़ाई. इस उर्स के मौके पर लाखों की संख्या में अकीदतमंद गरीब नवाज की दरगाह पर दुआ मांगने भी पहुंचे.
दिया एकता का संदेश
पीएम मोदी की तरफ से चादर पेश करते हुए किरण रेजिजू ने उर्स मुबारक को "एकता और भाईचारे" की निशानी बताया था. इसके अलावा पीएम मोदी ने भी गरीब नवाज के 813 वें उर्स मुबारक के मौके पर दुनिया भर से आए उनके अकीदतमंदों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी थी.
पीएम मोदी ने भी किया था ट्वीट
पीएम मोदी के अलावा अजमेर शरीफ़ के उर्स मुबारक़ में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पंवार की भी चादर सूफी हज़रत ख्वाज़ा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमातुल्लाह अलेही की बारगाह में पहुंची. जहां दरग़ाह ख़ादिम सैय्यद विलायत हुसैन चिश्ती ने उनका खैर मक़दम किया. इस चादर को महाराष्ट्र से अजीत पंवार ने खुद एनसीपी रियासती जनरल सैकेट्री आमिर जैतपुर वाला को सौंपी थी और ख्वाज़ा साहब के दरबार में सूबे में ख़ुशहाली की दुआ का पैग़ाम भेजा था.
Greetings on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. May this occasion bring happiness and peace into everyone’s lives. https://t.co/vKZDwEROli
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2025
अजीत पवार का चादर पहुंचा अजमेर
महाराष्ट्र से चादर लाने वाले वफद को ख़ादिम सैय्यद विलायत हुसैन ने ज़ियारत कराई और दस्तारबन्दी कर तबर्रुक नज़र किया. चादरपोशी के बाद दरग़ाह के बुलंद दरवाजा पर अजीत पवार का पैगाम भी पढ़ा गया.
बीजेपी के नेताओं का दरगाह पर बढ़ा यकीन
पीएम मोदी के अलावा, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स पर चादर पेश कर देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. हजरत की बारगाह में बीजेपी के भी कई बड़े नेताओं ने अपनी-अपनी चादर पेश कर देश में हिंदू-मुस्लिम एकता की बात की. इनमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे सिंधिया शामिल थी. राजनीतिक हस्तियों के अलावा कई फिल्मों के कलाकारों ने भी ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अपनी चादर पेश की.
हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के ख्वाजा गरीब नवाज पर चादर पेश करने पर कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और AIMIM के अध्यक्ष असदउद्दीन औवैसी ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.