Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे मंच पर मौजूद PM खिलखिला कर लगे हंसने
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2137585

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे मंच पर मौजूद PM खिलखिला कर लगे हंसने

Bihar Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 मार्च को बिहार दौरे पर पर हैं. जहां, औरंगाबाज में सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक साथ मंच साझा किया है. इस दौरान नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कह दिया, जिसके बाद मंच पर मौजूद तमाम लोग हंसने लगे. 

 Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कह दिया, जिससे मंच पर मौजूद PM खिलखिला कर लगे हंसने

Bihar Politics: पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के औरंगाबाद के दौरे पर है. जहां, नीतीश कुमार पाला बदलने के बाद पहली बार आज यानी 2 मार्च को पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया है. मंच साझा करते हुए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को आश्वस्त किया है कि अब वो भाजपा के साथ ही रहेंगे. वहीं, नीतीश कुमार के संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने जो बातें कही, उसे सुनकर मंच पर मौजूद पीएम और राज्यपाल खिलखिला कर हंसने लगे. 

सब नेता लगे खिलखिलाने
दरअसल, नीतीश कुमार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आप पधारे हैं, यहां तो हम लोगों को बड़ी खुशी हो रही है. आप पहले आए थे और इधर हम गायब हो गए थे. अब हम फिर आपके साथ हैं." यह बोलते हुए खुद सीएम नीतीश के चेहरे पर मुस्कुराहट थी, ये सब देख पीएम मोदी और बिहार के राज्यपाल समेत मंच पर मौजूद सभी नेता भी खिलखिला कर हंसने लगे. 

सीएम ने पीएम को गारंटी
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हम आपको आश्वस्त करते हैं अब इधर उधर होने वाले नहीं हैं. हम रहेंगे आप ही के साथ. हम लोग तो 2005 से लगातार एक साथ ही हैं, मिलकर बहुत काम किए हैं. आपके जरिए जो काम हो रहा है और सूबे का जो काम हो रहा है. हम चाहते हैं कि सबकी आर्थिक हालात बेहतर हो और सब लोग बहुत आगे बढ़ें."

उन्होंने आगे कहा, "इस बार का इलेक्शन होने वाला है, इस बार 400 सीट आप जीतिएगा. ये हमको पूरा भरोसा है. खूब आगे बढ़िएगा. बिहार सबसे पुराना जगह है, आप जब काम कर दीजिएगा, तो जो सबसे पुराना जगह है वो उतना ही आगे बढ़ जाएगा. जो भी विकास होगा हम उसका श्रेय आपको देते रहेंगे."

तेजस्वी यादव ने कही थी ये बात
नीतीश कुमार ने हाल में महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली. जिसके बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद बिहार समेत पूरे मुल्क में नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य पर बहस छिड़ गई थी. वहीं, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि क्या पीएम मोदी नीतीश कुमार का गारंटी लेगें कि वो इसके बाद नहीं पटलेंगे. जिसके बाद नीतीश कुमार पर बहस छिड़ गई. अब नीतीश कुमार ने सफाई दी है. 

Trending news