New Year Incident: नए साल के मौके पर कई लोगों ने घर पर रह कर खुशियां मनाईं तो कुछ लोग सड़कों, पार्को और मालों में झूमते और हुड़दंग करते नजर आए. इन हुड़दगों में लखनऊ के कम से कम 87 लोग घायल हुए हैं.
Trending Photos
New Year Incident: नया साल कुछ लोगों के लिए खुशियां लेकर आया तो कुछ लोगों के लिए यह दिन बहुत गमगीन साबित हुआ. इस दिन कई हादसे भी हुए. जिसमें अकेल लखनऊ में तकरीबन 98 लोग घायल हो गए. नए साल के मौके पर जश्न के दौरान सड़क हादसों और झड़पों में कम से कम 98 लोग घायल हो गए. इनमें से 87 सड़क हादसे के शिकार हुए, जिन्हें अस्पतलों में भर्ती कराया गया है. लखनऊ में मौजूद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सबसे ज्यादा 65 सड़क हादसे के शिकार हुए. ट्रामा सेंटर में भर्ती तीन लोगों के सिर में चोट लगने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) प्रोफेसर संदीप तिवारी ने कहा, "65 में से कम से कम 15 मरीज नशे में गाड़ी चलाने के मामले लगते हैं. इनमें से 3 मरीजों की हालत संगीन है." डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के चिकित्सा अधीक्षक (MS) डॉ. विक्रम सिंह ने कहा कि, "नए साल की तड़के 10 लोगों को अस्पताल लाया गया जो सड़क हादसों के शिकार थे."
यह भी पढ़ें: दुबई में खुलेआम बिकेगी शराब! फ्री में मिलेगा लाइसेंस, नहीं लगेगा 30% टैक्स
डॉ. नितिन मिश्रा ने कहा कि, "एसपीएम सिविल अस्पताल ने छह सड़क हादसा पीड़ितों के आने की खबर दी, इनमें से 1 को सिर में चोट के साथ KGMU रेफर किया गया है." बलरामपुर अस्पताल की आपातकालीन यूनिट ने भी सड़क हादसों में घायल हुए 5 रोगियों को दर्ज किया. मरीजों का सिर की चोट, फ्रैक्चर और दूसरे जख्मों का इलाज किया गया. इसके अलावा 6 मामले छोटे झगड़े के थे, जिनमें लोगों को मामूली चोटें आईं और बीआरडी और रेलवे अस्पताल में उनका इलाज किया गया.
उधर नोएडा में नए साल के मौके पर लड़कियों के साथ जबदस्ती सेल्फी लेने के चक्कर में विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबर मार पीट की आ गई. मामले में 3 लोग जख्मी हुए. पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया.
Zee Salaam Live TV: