Gaza Ceasefire: जंग पर ब्रेक, 90 फिलिस्तीनियों को इजराइल ने किया रिहा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2608822

Gaza Ceasefire: जंग पर ब्रेक, 90 फिलिस्तीनियों को इजराइल ने किया रिहा

Gaza Ceasefire Update: गाजा में सीजफायर हो चुका है और हमास के जरिए बीते रोज तीन बंधकों को छोड़ा गया था. अब इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा किया है.

Gaza Ceasefire: जंग पर ब्रेक, 90 फिलिस्तीनियों को इजराइल ने किया रिहा

Gaza Ceasefire Update: 15 महीनों से चली आ रही जंग पर ब्रेक लग गया है और अब हमास और इजराइल के बीच बंधकों को अदला बदला शुरू हो गई है. हमास के जरिए 3 इजरायली बंधकों को लौटाने के बाद संघर्ष विराम लागू होने पर इजरायल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है.

इजराइल ने रिहा किए 90 फिलिस्तीनी

15 महीने की जंग के बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हुआ है. अगले छह हफ्तों में मिश्रित भावनाएं रहेंगी तथा और भी कठिन कदम उठाए जाएंगे. गाजा के पार रह रहे फिलीस्तीनियों ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया है, और मानवीय सहायता से भरे पहले ट्रक तबाह हुए इलाकों में दाखिल हो रहे हैं.

गाजा में सीजफायर

7 अक्टूबर को इस जंग की शुरुआत हुई थी. इस दौरान 250 इजराइलियों को हमास ने बंधक बना लिया था. जिनमें से कुछ को एक्सचेंज किया गया था. अब हमास के पास 100 बंधक मौजूद है, जिनको इजराइल के जरिए कैद किए गए फिलिस्तीनियों से एक्सचेंज करना है. 

फिलहाल हमास ने तीन महिलाओं को रिहा किया है. महिलाओं को इज़रायली सेना के पास ले जाया गया और फिर इज़रायल में ले जाया गया, जहां उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को गले लगाया और रो पड़ीं. दमारी को विकट्री साइन में अपने पट्टी लगे हाथ को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया. सेना ने कहा कि 7 अक्टूबर के हमले में उसने अपनी दो उंगलियाँ खो दी थीं.

नेतन्याहू ने क्या कहा?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "पूरा देश आपको गले लगाता है." उन्होंने ट्वीट किया,"रोमी, डोरोन और एमिली - पूरा देश आपको गले लगाता है, और आपकी घर वापसी पर बधाई देता है. यह पल हमारे वीर योद्धाओं - इज़राइल के नायकों के बलिदान और संघर्ष की बदौलत हासिल हुआ है. बता दें, इस जंग में 46 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. 

Trending news