US attack on Yemen: हूती समूह नवंबर 2023 से गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायली जहाजों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है. इसके जवाब में, अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन ने जनवरी 2024 से हूती के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले शुरू किए हैं.
Trending Photos
US attack on Yemen: अमेरिका और हूतियों के बीच चूहा और बिल्ली का खेल जारी है. गाजा हिंसा शुरू होने के बाद से ही हूती लड़ाके अमेरिका और इजरायल के खिलाफ हमलावर है. वहीं, अमेरिका भी हूतियों को बकसने के मूड में नहीं है. दोनों एक दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच हूतियों ने लाल सागर में अमेरिकी विमानवाहक पोत और युद्धपोतों को निशाना बनाया है. इस हमले के बाद अमेरिकी सेना ने भी यमन की राजधानी सना के उत्तरी इलाके में भीषण बमबारी की है. इस हमलें में दोनों को भारी नुकसान हुआ है.
हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि राजधानी सना के उत्तर में अल-अजराकीन इलाके में चार अमेरिकी हवाई हमले हुए. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि बमबारी के बाद पूरे शहर में विस्फोटों की आवाजें आईं. ये हमले हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया द्वारा की गई घोषणा के कुछ घंटों बाद हुए, जिसमें उन्होंने "ड्रोन और क्रूज मिसाइलों" का इस्तेमाल करके लाल सागर के उत्तर में अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस हैरी ट्रूमैन और उसके साथ के जहाजों को निशाना बनाने का दावा किया था.
हूतियों का अमेरिका पर हमला
रिपोर्ट के मुताबिक, सरिया ने कहा कि ऑपरेशन ने अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया और यह लाल सागर में तैनाती के बाद से वाहक पर किया गया 8वां हमला था. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पहले 14 दिसंबर को लाल सागर में वाहक समूह की तैनाती की जानकारी दी थी. हूती प्रवक्ता ने विदेशी बलों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका समूह गाजा सीजफायर के दौरान भी किसी भी आक्रमण का सामना करेगा. यह हमला शनिवार शाम को इजरायल से जुड़े लक्ष्यों पर हूती द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद हुआ है.
2023 से जारी है हमला
हूती समूह नवंबर 2023 से गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों के समर्थन में इजरायली जहाजों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहा है. इसके जवाब में, अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन ने जनवरी 2024 से हूती के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले शुरू किए हैं.