हमास की तरफ से रिहा की गई इजरायली औरतों को तोहफे में दिए गए बैग में क्या खास चीज थी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2608808

हमास की तरफ से रिहा की गई इजरायली औरतों को तोहफे में दिए गए बैग में क्या खास चीज थी?

Israel Hamas War: हमास ने जब 3 इजरायली औरतों को रिहा किया तो उन्हें भूरे रंग का बैग दिया. इस बैग को औरतों ने कुबुल किया. इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि इस बैग में क्या था?

हमास की तरफ से रिहा की गई इजरायली औरतों को तोहफे में दिए गए बैग में क्या खास चीज थी?

Israel Hamas War: गाजा में 15 महीनों से जारी जंग का खात्मा हो गया है. हमास और इजरायल के दरमियान जंगबंदी हो गई है. हमास ने अपने वादे के मुताबिक 3 कैदी औरतों को रिहा कर दिया है. इसरायली जेल ने भी 90 फिलिस्तीनियों को भी रिहा कर दिया है. हमास ने जब इजरायली औरतों को छोड़ा तब उसने तीनों औरतों को बैग दिया.

इजरायल पहुंची तीनों औरतें
एक इंटरनेशनल मीडिया हाउस के मुताबिक रविवार को फिलिस्तीनी तंजीम हमास ने जंगबंदी वादे के मुताबिक 3 इजरायली औरतों को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है. रेड क्रॉस की टीम ने इजरायली औरतों को गाजा में इजरायल के खास फौजियों के हवाले किया है. इसके बाद इन लोगों को इजरायल फौजी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद हमास की कैद से रिहा हुई औरतें इजरायल पहुंच गईं.

हमास ने औरतों को दिए बैग
हमास जब इन तीनों औरतों को रिहा कर रहा था, तब उसने तीनों औरतों को यादगार के तौर पर तोहफे में एक-एक बैग दिया. हमास की तरफ से जारी वीडियो में देखा गया कि इजरायली औरतें जैसे ही रिहाई पाने के बाद गाड़ी में बैठीं, तो हमास के लोगों ने उन्हें भूरे रंग का गागज का बैग दिया. इजरायल औरतों ने मुस्कुराते हुए ये बैग खुशी से कुबूल किया.

यह भी पढ़ें: Gaza: सीजफायर का ऐलान होते ही सड़कों पर निकले हमास के लड़ाके, जश्न में डूबे लोग

बैग में दिया खास सामान
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैग में हमास ने इजरायली औरतों को तोहफे में ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट, अरबी जबान के सर्टिफिकेट, फिलिस्तीन का नक्शा और कैद के दौरान उन की तस्वीरें दी हैं. 

fallback

इस तरह होगी जंगबंदी
ख्याल रहे कि 6 हफ्तों की जंगबंदी 3 मरहलों में होगी. एक चरण के बाद दूसरे चरण के लिए जंगबंदी और कैदियों की रिहाई पर बात होगी. दूसरे मरहले में इसरायली फोर्स के कैदी हमास की तरफ से रिहा किए जाएंगे. इस दौरान गाजा से इजरायली फौज हट जाएगी. तीसरे मरहले में इजरायली फौजी पूरी तरह से निकल जाएंगे. इसके बाद गाजा में फिर से पुनर्निर्माण का काम होगा. 

47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
ख्याल रहे कि गाजा में 15 महीने से लगातार इजरायली हमले हो रहे हैं. फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस जंग में हजारों बच्चों और औरतों समेत यहां 47 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी शहीद हुए हैं. एक लाख 10 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी जख्मी हुए हैं. इसके अलावा हजारों लोग लापता बताए जाते हैं.

Trending news