Hapur News: गाय के पूछ मरने से गंदा हुआ कपड़ा तो शुरू हो गया खूनी जंग; उतरनी पड़ी फौज!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2608516

Hapur News: गाय के पूछ मरने से गंदा हुआ कपड़ा तो शुरू हो गया खूनी जंग; उतरनी पड़ी फौज!

Hapur News: एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. दोनों गुटों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला किया है. इस हमले के पीछे का कारण जानेंगे तो चौंक जाएंगे.

Hapur News: गाय के पूछ मरने से गंदा हुआ कपड़ा तो शुरू हो गया खूनी जंग; उतरनी पड़ी फौज!

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आज यानी 19 जनवरी को देर शाम एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. दोनों गुटों के लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला किया है. दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा में हुए विवाद के दौरान दोनों गुटों में जमकर मारपीट के बाद पथराव भी हुआ. 

मारपीट और पथराव का लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया. इस घटना में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इलाके में पथराव और मारपीट की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, घटना को देखते हुए इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, आज शाम करीब सात बजे मोहल्ले का रहने वाला साहिल मोहल्ले से अपने घर जा रहा था. मोहल्ले में पहुंचते ही मोहल्ले के ही रहने वाले इदरीश की गाय की पूंछ साहिल से टकरा गई. इस पर साहिल की वहां खड़े कुछ युवकों से कहासुनी हो गई और फिर मारपीट हो गई. मारपीट की जानकारी होने पर दोनों पक्षों के लोग सड़कों पर आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ. पथराव में दोनों पक्षों की चार महिलाओं समेत बारह लोग घायल हुए हैं.

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
पथराव की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरि कुमार, जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया. जबकि पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के कई लोग भाग गए. घायलों में साहिल, अलीमुद्दीन, जानू, आशिया, फिरोज, सलमान, सलीमुद्दीन, हुस्नबानो, इदरीश, यूसुफ, नजमा और छोटे खां शामिल हैं. 

सिटी सीओ ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि मोहल्ला मजीदपुरा में दो पक्षों में मारपीट और पथराव की खबर पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Trending news