Pakistan News: पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में सोने का बड़ा भंडार मिला है. इस भंडार से पाकिस्तान के कंगाली के दिन दूर हो सकते हैं. बताया जाता है कि इस खदान से पहला उत्पाद साल 2028 में निकलेगा.
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान लंबे वक्त से कंगाली की हालत में है. पाकिस्तान ने कई बार अरब देशों से मदद मांगी है. लेकिन अब पाकिस्तान के बुरे दिन दूर होने वाले हैं. पाकिस्तान में एक ऐसी चीज मिली है, जिससे उसकी गरीबी दूर होगी. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने जियोलॉजिकल सर्वे ने सोने का भंडार खोजा है. यहां 32.6 मीट्रिक टन सोने का भंडार है. बताया जाता है कि इस सोने के भंडार की कीमत 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपये है.
दुनिया का 5वां सबसे बड़ा भंडार
जानकार बताते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को इतनी बड़ी मात्रा में सोना मिला है. इससे पहले भी पाकिस्तान को इतना ही सोना मिल चुका है. अगर इस सोने का पाकिस्तान सही इस्तेमाल करता है, तो 3 सालों में पाकिस्तान मालामाल हो सकता है. पाकिस्तान के राज्य ब्लूचिस्तान में रेको डिक खदान में बड़े पैमाने पर सोने और तांबे के भंडार हैं. जानकार कहते हैं कि यह दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा सोने का भंडार है.
यह भी पढ़ें: गदगद है पाकिस्तान; दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन OIC ने इस बात के लिए की तारीफ
2028 तक निकलेगा पहला उत्पाद
पाकिस्तान के खजाने पर कई देशों की नजर है. कनाडा की एक कंपनी ने पहले ही पाकिस्तान से डील कर ली है. सऊदी अरब की सरकार भी पाकिस्तान सरकार से इस मामले में बात कर रही है. रोको डेक में 0.41 फीसद तांबे की ग्रेडिंग वाले 5.9 बिलियन टन अयस्क और 41.5 बिलियन औस सोने के भंडार हैं. इस खदान में काम करने वाली कनाडा की कंपनी का कहना है कि इस खदान से पहला उत्पादन 2028 तक शुरू होगा.
सऊदी की हिस्सेदारी
रेको डिक खदान से सोना निकालने के लिए सऊदी अरब पाकिस्तान से बात कर रहा है. सऊदी को इसमें 15 फीसद का हिस्सा मिल सकता है. यह बातचीत पिछले साल शुरू हुई थी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक 540 मिलियन डॉलर में 15 फीसद हिस्सेदारी की मंजूरी दे दी है. इसके लिए सऊद 150 मिलियन डॉलर देगा.
किसके पास कितना हिस्सा?
इस माइन का 50 फीसद हिस्सा कनाडा की कंपनी के पास है. 25 फीसद हिस्सा पाकिस्तान सरकार के पास है. 25 फीसद हिस्सा ब्लूचिस्तान सरकार के पास है. अगर सऊदी से बातचीत होती है तो पाकिस्तान सरकार के पास महज 10 फीसद हिस्सेदारी ही बचेगी.