India Bangladesh Tension: शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. बांग्लादेश पाकिस्तान के करीब जा रहा है. इन वजहों से दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ गई है.
Trending Photos
India Bangladesh Tension: भारत और बांग्लादेश के बीच लगातार तल्खियां बढ़ती जा रही है. एक दिन पहले सीमा विवाद को लेकर बांग्लादेश सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था. अब भारत ने आज यानी 13 जनवरी 2025 को बांग्लादेशी डिप्टी हाई कमिश्नर नूरुल इस्लाम को तलब किया है. न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय द्वारा तलब किए जाने के बाद बांग्लादेशी डिप्टी हाई कमिश्नर को साउथ ब्लॉक से बाहर निकलते देखा गया. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की आशंका है.
पांच जगहों पर हुई थी हिंसा
वहीं, बांग्लादेश का इल्जाम है कि भारत भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है और पांच जगहों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है. सीमा पर बाड़ लगाने की वजह से दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई है. बांग्लादेश के आंतरिक मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी के मुताबिक, (उत्तर-पश्चिमी) चपैनवाबगंज, नौगांव, लालमोनिरहाट और तीन बीघा कॉरिडोर समेत पांच इलाकों में झड़पें सामने आई हैं.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि शेख हसीना के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. बांग्लादेश पाकिस्तान के करीब जा रहा है. इन वजहों से दोनों देशों के बीच कड़वाहट बढ़ गई है. वहीं, भारत ने अपनी सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी है और सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ लगाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद एक बार फिर दोनों देशों के बीच गरमागरम माहौल बन गया है. इसी वजह से बांग्लादेश ने एक दिन पहले भारतीय डिप्टी हाई कमीश्नर को तलब किया था और सीमा तनाव पर बांग्लादेश सरकार की ओर से 'गहरी चिंता' व्यक्त की.