Nigerian Airforce Airstrike: नाइजीरियाई एयरफोर्स ने ज़म्फारा राज्य के ज़ुर्मी और मरदुन इलाकों में एयर स्ट्राइक की है. जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Nigerian Airforce Airstrike: नाइजीरियाई एयरफोर्स ने नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी ज़म्फारा राज्य में हवाई हमला किया. इसमें कम से कम 16 नागरिक मारे गए. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. मकामी लोगों ने मीडिया को बताया कि इस हवाई हमले में मारे गए और जख्मी हुए लोग हथियारों से लैस एक गिरोह से खुद को बचा रहे थे.
क्या है पूरा मामला
हथियारबंद बदमाश फिरौती के लिए मकामी लोगों को बंधक बनाते थे. हमलावरों ने कई लोगों को बंधक बना लिया था और बंधक बनाए आम नागरिक हथियारबंद बदमाशों से बचकर भागते हुए अपने गांव से काफी दूर चले गए थे. जब वह अपने घर लौट रहे थे, तभी नाइजीरियाई एयरफोर्स ने हमला कर दिया. इस हमले में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें फिरौती गैंग के सदस्य भी शामिल हैं.
राज्य के गर्वनर ने जताया दुख
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला ज़म्फारा राज्य के ज़ुर्मी और मरदुन इलाकों में किया गया और इस हमले का निशाना आपराधिक समूहों के लोग थे. राज्य के गवर्नर दाउदा लवाल ने हमले में मारे गए पीड़ितों को खिराज-ए-अकीदत पेश की है. वहीं, नाइजीरियाई एयरफोर्स ने निगरानी समिति के सदस्यों की हत्या की जांच करने की बात कही है.
नाइजीरियाई एयरफोर्स ने जारी किया बयान
नाइजीरियाई एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया. कुछ अपराधी मारे गए और कुछ बंधकों को मुक्त करा लिया गया. हालांकि, कुछ निगरानी समिति के सदस्यों के मारे जाने की भी खबरें हैं, जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं."
अभ तक 16 लोगों के शव बरामद
इस मामले में एएफपी न्यूज एजेंसी ने एक स्थानीय व्यक्ति इब्राहिम के हवाले से बताया कि ये सभी नागरिक अपराधियों से बचकर भागते हुए अपने गांव से काफी दूर चले गए थे. जब ये सभी वहां से लौट रहे थे, तब यह बम विस्फोट हुआ. इब्राहिम ने कहा, "हमले वाली जगह से 16 शव बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है."