AMU News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में वाल्मीकि जयंती के मौके पर मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था. जामिया के छात्र कैंपस में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति लगाना चाहते थे. अब Aligarh Muslim University में भी स्वामी विवेकानंद की स्टैचू लगाने की मांग की जा रही है.
Trending Photos
AMU News: देशभर में मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की स्टैचू लगाने की मांग की जा रही है. एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर स्टैचू लगाने की मांग की है. चिट्ठी में लिखा गया है कि अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी कैंपस के भीतर स्वामी विवेकानंद की स्टैचू लगाई जानी चाहिए, इससे छात्रों को काफी फायदा होगा.
चिट्ठी में आगे लिखा गया है कि जिस तरीके से दिल्ली यूनिवर्सिटी और बनारस यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की स्टैचू लगी हुई है, इसी तरीके से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी लगाना जरूरी है. हम लोगों के सिग्नेचर अभियान के दौरान ज्यादातर छात्रों ने इसका समर्थन किया है.
छात्र ने दी ये दलील
अखिल कौशल ने कहा कि जिस तरह से स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन मनाया जाता है, उसी तरह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी मनाया जाना चाहिए, क्योंकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ज्यादा नौजवान कहीं नहीं हैं, इससे नौजवानों में अच्छा संदेश जाएगा, यह स्टैचू युवाओं को प्रेरणा भी देगी.
जामिया में वाल्मीकि जयंती पर हुआ था बवाल
इससे पहले भी जामिया मिल्लिया इस्लामिया में वाल्मीकि जयंती के मौके पर मूर्ति को लेकर विवाद हुआ था. प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप था कि वे कैंपस में महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति लगाना चाहते थे, लेकिन जामिया प्रशासन इसकी इजाजत नहीं दे रहा था. छात्रों का कहना था कि वे पिछले 6 सालों से जामिया में वाल्मीकि जयंती मना रहे हैं, तो इस बार उन्हें इसे मनाने की इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है.
दो गुटो में झड़प
दरअसल जामिया में दिवाली के मौके पर राष्ट्रीय कला मंच ने ज्योतिर्मय 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में एबीवीपी और अन्य छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प के एक दिन बाद वाल्मीकि जयंती का आयोजन किया गया था. इस दौरान एबीवीपी के छात्र जामिया परिसर में महर्षि वाल्मीकि की स्टैचू चाहते थे. इसे लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई.