Bangladesh में हिंसा के बीच भारत में ऐसे घुस रहे हैं बांग्लादेशी; हाईली एक्टिव है BSF
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2377035

Bangladesh में हिंसा के बीच भारत में ऐसे घुस रहे हैं बांग्लादेशी; हाईली एक्टिव है BSF

Bangladesh: बांग्लादेश से हर रोज़ हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. इस सब के बीच काफी लोग भारत में भी घुसने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, बीएसएफ उनकी हर कोशिश को नाकाम कर रही है.

Bangladesh में हिंसा के बीच भारत में ऐसे घुस रहे हैं बांग्लादेशी; हाईली एक्टिव है BSF

Bangladesh: बांग्लादेश में लगतार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से पड़ोसी मुल्क में कई सौ मौते हो चुकी है. अब ऐसे में बांग्लादेशी लोग भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बीसीएफ ने घुसपैठ को नाकाम किया है.

बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले बढ़े

शुक्रवार को भी एस ऐसा ही मामला सामने आया. जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के गुवाहाटी फ्रंटियर ने वेस्ट बंगाल के कूचबिहार जिले में बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसपैठ को नाकाम कर दिया. इसके बाद बीएसएफ ने  बांग्लादेश की सेना से संपर्क किया और उन लोगों के देश में वापसी कराई.

यह भी पढ़ें: Bangladesh हिंसा किसने कराई? शेख हसीना के बेटे ने खोला राज़; PM मोदी से की अपील

 

बाड़े में हुए थे इकट्ठा

यह ग्रुप बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में एक जलाशय के पास बाड़ से लगभग 400 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हुआ था. बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "बांग्लादेशी सीमा पर इकट्ठा हुए थे, लेकिन कोई भी देश में प्रवेश नहीं कर सका क्योंकि सीमा पूरी तरह से सील थी. बाद में उन्हें बांग्लादेशी सेना उनके देश वापस ले गई."

स्थानीय शख्स ने दी अहम जानकारी

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकूची के पथनतुली के स्थानीय निवासी इकरामुल हक ने कहा, "सुबह करीब 9-9.30 बजे बांग्लादेश से कुछ लोग सीमा पर इकट्ठा हुए और भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की." उन्होंने कहा कि उनमें से कई अभी भी वहां हैं. हक ने कहा, "हालांकि अब भीड़ थोड़ी कम हो गई है. उनका अचानक भारत आना संभव नहीं है. इसके लिए एक प्रोटोकॉल है. बीएसएफ की बड़ी संख्या में मौजूदगी है."

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा में अब तक 560 की मौत, पिछले चार दिनों में 232 लोगों की गई जान

केंद्र ने बनाई 5 मेंबर्स की कमेटी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर हालात की निगरानी के लिए पांच मेंबर्स की कमेटी का गठन किया. गृह मंत्रालय (एमएचए) के बॉर्डर मैनेजमेंट डिविज़न ने एक आदेश जारी कर कहा कि समिति बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी.

कमेटी में कौन कौन है?

इस कमेटी को लीड बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी करेंगे. दूसरे मेंबर्स में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक (आईजी), बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय त्रिपुरा के आईजी, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (एलपीएआई) के सदस्य (योजना एवं विकास) और एलपीएआई के सचिव शामिल हैं.

 

Trending news