Bangladesh: बांग्लादेश से हर रोज़ हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. इस सब के बीच काफी लोग भारत में भी घुसने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, बीएसएफ उनकी हर कोशिश को नाकाम कर रही है.
Trending Photos
Bangladesh: बांग्लादेश में लगतार हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं. शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद से पड़ोसी मुल्क में कई सौ मौते हो चुकी है. अब ऐसे में बांग्लादेशी लोग भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें बीसीएफ ने घुसपैठ को नाकाम किया है.
शुक्रवार को भी एस ऐसा ही मामला सामने आया. जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के गुवाहाटी फ्रंटियर ने वेस्ट बंगाल के कूचबिहार जिले में बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसपैठ को नाकाम कर दिया. इसके बाद बीएसएफ ने बांग्लादेश की सेना से संपर्क किया और उन लोगों के देश में वापसी कराई.
यह भी पढ़ें: Bangladesh हिंसा किसने कराई? शेख हसीना के बेटे ने खोला राज़; PM मोदी से की अपील
यह ग्रुप बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में एक जलाशय के पास बाड़ से लगभग 400 मीटर की दूरी पर इकट्ठा हुआ था. बीएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, "बांग्लादेशी सीमा पर इकट्ठा हुए थे, लेकिन कोई भी देश में प्रवेश नहीं कर सका क्योंकि सीमा पूरी तरह से सील थी. बाद में उन्हें बांग्लादेशी सेना उनके देश वापस ले गई."
#WATCH | Amid political crisis & violence in Bangladesh, a large number of people from the neighbouring country gather at India-Bangladesh border. They've been stopped by BSF at Zero Point
Visuals across the border in Bangladesh, captured from Indian side at Pathantuli in… pic.twitter.com/uaqYnyKHX4
— ANI (@ANI) August 9, 2024
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के सीतलकूची के पथनतुली के स्थानीय निवासी इकरामुल हक ने कहा, "सुबह करीब 9-9.30 बजे बांग्लादेश से कुछ लोग सीमा पर इकट्ठा हुए और भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की." उन्होंने कहा कि उनमें से कई अभी भी वहां हैं. हक ने कहा, "हालांकि अब भीड़ थोड़ी कम हो गई है. उनका अचानक भारत आना संभव नहीं है. इसके लिए एक प्रोटोकॉल है. बीएसएफ की बड़ी संख्या में मौजूदगी है."
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा में अब तक 560 की मौत, पिछले चार दिनों में 232 लोगों की गई जान
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर हालात की निगरानी के लिए पांच मेंबर्स की कमेटी का गठन किया. गृह मंत्रालय (एमएचए) के बॉर्डर मैनेजमेंट डिविज़न ने एक आदेश जारी कर कहा कि समिति बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी.
इस कमेटी को लीड बीएसएफ पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी करेंगे. दूसरे मेंबर्स में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक (आईजी), बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय त्रिपुरा के आईजी, भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (एलपीएआई) के सदस्य (योजना एवं विकास) और एलपीएआई के सचिव शामिल हैं.