15 डिग्री ठंड में पानी-कीचड़ में रहने को मजबूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अक़ीदतमंद, जिम्मेदार कौन?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2581446

15 डिग्री ठंड में पानी-कीचड़ में रहने को मजबूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अक़ीदतमंद, जिम्मेदार कौन?

Ajmer Sharif Urs: दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड में एक बार फिर से दिल्ली सरकार की तरफ से ख्वाजा के चाहने वाले दीवानों के लिए ठहरने के तमाम पुख्ता इंतजाम कराए जाने के लिए सरकारी फंड से टेंडर पास किया गया लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही के चलते सभी अजमेर शरीफ जाने वाले अक़ीदतमंदों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि बीते दो दिनों से दिल्ली में लगातार बारिश के बाद निरंकारी ग्राउंड में बने तमाम पंडालों में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

15 डिग्री ठंड में पानी-कीचड़ में रहने को मजबूर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अक़ीदतमंद, जिम्मेदार कौन?

Ajmer Sharif Urs: अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला का उर्स-ए-मुबारक चल रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंचते हैं. लेकिन मुस्लिम परंपरा के अनुसार ज्यादातर लोग अजमेर शरीफ जाने से पहले राजधानी दिल्ली का रुख करते हैं. क्योंकि यहां पर ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काके रहमतुल्लालहे और निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर हाजिरी लगाना अजमेर शरीफ जाने से पहले जरूरी होता है. इसको देखते हुए दिल्ली सरकार अलग-अलग राज्यों से आए लोगों का स्वागत करती है. उनके स्वागत में निरंकारी ग्राउंड के अंदर बड़े-बड़े भव्य पंडाल भी लगते हैं. लेकिन इस बार दिल्ली सरकार के द्वारा फंड राशि तो पास की गई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने दिल्ली सरकार की किरकिरी करने के लिए इस पंडाल में जो सुविधा यहां ठहरने वाले अक़ीदतमंद को देनी चाहिए थी. वह मुहिया नहीं कराई जा रही है. बारिश की वजह से पंडालों में पानी भी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश ने खोली प्रशासन की पोल:
निरंकारी ग्राउंड में बीते दो दिन पहले हुई बारिश के बाद ग्राउंड में पानी भर चुका है और तमाम पंडालों के अंदर पानी व कीचड़ की वजह से जायरीनों और अक़ीदतमंदों को परेशानी हो रही है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अजमेर शरीफ जाने वाले तमाम अक़ीदतमंद कपकपा देने वाली सर्दी में पानी के बीच और कीचड़ में रहने को मजबूर हैं. वहीं उर्स कमेटी के पदाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि "दिल्ली सरकार तो सभी के लिए चाहती है कि कोई परेशान ना हो इसलिए पैसा भी पास करती है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस कदर लापरवाही बरतते हैं कि जायरीन कीचड़ और पानी में ठहरने को मजबूर हो रहे हैं. लोगों के द्वारा शिकायत देने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं ना ही पंडालों में भरा पानी निकाला जा रहा है 

मस्जिद में जगह नहीं, वजू खाना डूब गया:
फिलहाल आपको बता दें कि यहां जल जमाव के चलते अक़ीदतमंद बेहद परेशान हो रहे हैं. नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में भी साफ जगह नहीं है. वजू खाने डूब रहे हैं. जहां लोगों के लिए सोने, उठने-बैठने और ठहरने का इंतजाम किया गया था वहां भी पानी भरा हुआ है. जिसकी वजह से कहीं ना कहीं अक़ीदतमंद बहुत ज्यादा परेशान हैं 

 

Trending news