Kartik Aaryan Photos: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हैं. लेकिन एक वक्त था जब वह किस करना नहीं जानते थे. इसलिए उन्हें एक किस सीन फिल्माने के लिए 37 रीटेक लेने पड़े.
बॉलीवुड ने हमें बहुत सारी रोमांटिक फिल्में दी हैं. आज हम उस एक्टर की बात करने वाले हैं जिन्होंने बॉलीवुड को 18 फिल्में दी हैं.
इस एक्टर की 18 फिल्मों में से 8 हिट रहीं, 3 ने बहुत अच्छी कमाई की है. इस एक्टर ने एक बार किस सीन के लिए 37 रीटेक लिए.
बाद में एक्टर ने इल्जाम लगाया कि इसके लिए एक्ट्रेस जिम्मेदार हैं. जी हां ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर कार्तिक आर्यन हैं.
यह मामला 2014 में आई फिल्म 'कांची: द अनब्रेकेबल' का है. इसमें कार्तिक के साथ मिश्ती चक्रबर्ती ने एक्टिग की है.
फिल्म में कार्तिक ने एक प्रेमी का किरदार निबाया है. इस फिल्म को सुभाषा घई ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के एक किस ने कार्तिक को अपसेट कर दिया.
एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा कि "मैं नहीं जानता था कि ये किस सीन सर दर्द बन जाएगा. हमें उस सीने केल लिए 37 रीटेक लेने पड़े."
कार्तिक ने कहा कि आखिरकार सुभाष घई आए और उन्होंने इस सीने के लिए कहा "ओके", इसके बाद हमें बहुत राहत मिली.
कार्तिक ने कहा कि "मुझे लग रहा था मिश्ती जानबूझकर गलती कर रही है. सुभाष जुनूनी किस चाहते थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि किस कैसे करना है."
ट्रेन्डिंग फोटोज़