IND vs AUS ODI: भारत नहीं, वनडे में ऑस्ट्रेलिया है भारी? इन आंकड़ों से मिलेगा जवाब
Advertisement

IND vs AUS ODI: भारत नहीं, वनडे में ऑस्ट्रेलिया है भारी? इन आंकड़ों से मिलेगा जवाब

IND vs AUS ODI Head to Head: टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगें. सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में होगा. ऐसे में आइये जानते हैं कौन किस पर है भारी. 

 

IND vs AUS ODI: भारत नहीं, वनडे में ऑस्ट्रेलिया है भारी? इन आंकड़ों से मिलेगा जवाब

IND vs AUS ODI:  ICC वर्ल्ड कप 2023 में दो सप्ताह का वक्त बचा है. भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगें. सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली में होगा. मेन इन ब्लू इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि, मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा सहित कुछ स्टार प्लेयर को आराम दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पेट कमिंस संभालेंगे. वहीं दोनों टीमों के बीच वनडे मुकाबले में कौन किस पर भारी रहा है, आइये जानते हैं.     

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड  ( IND vs AUS Head to Head )
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टोटल 146 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम का पलरा ज्यादा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं भारत ने 54 मुकाबाले में जीत दर्ज की है. जबकि दोनों के बीच 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.   

इस साल कंगारू से हार करना पड़ा था सामना 
ज्ञात हो कि,  इसी साल की शुरुआत में भारत की मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया साथ वनडे सीरीज खेली जा चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, भारत ने मुम्बई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. लेकिन विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में भारत को 10 विकेट और चेन्नई में खेले गए आखिरी मैच में  21 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

दो वनडे के लिए भारत का स्क्वाड 
राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड 
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा.  

Trending news