Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2022: भारतीय क्रिकेट के घरेलू स्तर पर खेली जाने वाली टी20 लीग की सबसे बड़ी ट्रॉफी सैयद मुश्ताक अली टी20 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है, जहां पर पंजाब, विदर्भ और सौराष्ट्र ने रविवार को खेले गये अपने अपने मैचों जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब का सामना हरियाणा से हुआ तो वहीं पर विदर्भ की टीम छत्तीसगढ़ से भिड़ी.
सौराष्ट्र की टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिये केरल की टीम का सामना किया. तीनों ही टीमों ने अपने विरोधियों को धूल चटा कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. पंजाब ने प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 49 रन से हराया.
पंजाब ने हरियाणा को 49 रनों से रौंदा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने प्रभसिमरन सिंह की 36 गेंदों पर 64 रन की पारी और अभिषेक शर्मा के नाबाद 55 रन की मदद से उसने सात विकेट पर 176 रन बनाए. हरियाणा की टीम इसके जवाब में नौ विकेट पर 127 रन ही बना पाई. उसकी तरफ से निशांत सिंधु ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. पंजाब के लिए बलतेज सिंह ने तीन जबकि सिद्धार्थ कौल और मयंक मार्कंडेय ने दो-दो विकेट लिए.
उमेश यादव के दम पर विदर्भ ने हासिल की जीत
विदर्भ ने एक अन्य मैच में छत्तीसगढ़ को आठ गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से हराया. उमेश यादव (27 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने छत्तीसगढ़ को नौ विकेट पर 111 रन ही बनाने दिए. छत्तीसगढ़ के लिए कप्तान हरप्रीत सिंह ने 27 और अमनदीप खरे ने 25 रन का योगदान दिया. विदर्भ ने सलामी बल्लेबाज संजय रघुनाथ की 63 रन की पारी की मदद से 18.4 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाकर जीत दर्ज की.
जैक्सन के दम पर सौराष्ट्र भी विजेता बनी
सौराष्ट्र ने एक अन्य मैच में केरल को नौ रन से हराया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेल्डन जैकसन के 64 रन की मदद से छह विकेट पर 183 रन बनाए और फिर केरल को चार विकेट पर 174 रन पर रोक दिया. केरल की तरफ से सचिन बेबी ने 64 और संजू सैमसन ने 59 रन बनाए. क्वार्टर फाइनल में पंजाब का सामना कर्नाटक से, विदर्भ का दिल्ली से,सौराष्ट्र का मुंबई से और हिमाचल प्रदेश का बंगाल से होगा.
इसे भी पढ़ें- IND vs SA: अगर ये किया होता तो जीत जाते हम, हार के बाद भुवनेश्वर ने बताया कहां हुई गलती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.