PSL 2023: आज होगा पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

PSL 2023: आज (13 फरवरी) से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आगाज होने जा रहा है. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां एडिशन खेला जाएगा. इसमें कुल 6 टीमें भाग लेगी. लीग का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2023, 01:09 PM IST
  • प्लेऑफ के लिए 4 टीमें करेंगी क्वालिफाई
  • जानें PSL 2023 का पूरा शेड्यूल 26
PSL 2023: आज होगा पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल

नई दिल्लीः आज (13 फरवरी) से पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का आगाज होने जा रहा है. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां एडिशन खेला जाएगा. इसमें कुल 6 टीमें भाग लेगी. लीग का फाइनल मुकाबला 19 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.

प्लेऑफ के लिए 4 टीमें करेंगी क्वालिफाई
लीग में शामिल सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ कुल 2 मुकाबले खेलने का मौका दिया जाएगा. इसमें से चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी जिसमें पहले 2 स्थानों पर रहने वाली टीमों के बीच में क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी. इसके बाद क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा.  

पहले राउंड के सभी मुकाबले मुल्तान और करांची के स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं, दूसरे राउंड के मुकाबले लाहौर और रावलपिंडी के मैदान में खेले जाएंगे. 

जानें PSL 2023 का पूरा शेड्यूल 26
पीएसएल 2023 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार अगल-अलग समयों पर खेले जाएंगे. इसमें शुरुआती मैच रात 8 बजे खेला जाएगा. वहीं, सर्वाधिक 26 मैच शाम 7 बजे, 3 मैच शाम 6 बजे खेले जाएंगे तो 4 मैच दोपहर 2 बजे से खेले जाएंगे. ऐसे में हर एक मैच और उनके समय के बारे में जानने के लिए आगे के शेड्यूल को देखे. 

शाम 7 बजे खेले जाने वाले सभी मैच 
14 फरवरी – करांची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी
16 फरवरी – करांची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
18 फरवरी – करांची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
19 फरवरी – करांची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स
20 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी
21 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स
23 फरवरी – पेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
24 फरवरी – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
26 फरवरी – लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी
27 फरवरी – लाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड
1 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम करांची किंग्स
2 मार्च – लाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स 
3 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम करांची किंग्स
4 मार्च – लाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान
5 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
6 मार्च – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम करांची किंग्स
7 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान
8 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
9 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्स
10 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान
11 मार्च – क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान
12 मार्च – लाहौर कलंदर्स बनाम करांची किंग्स
15 मार्च – क्वालिफायर
16 मार्च – एलिमिनेटर 1
17 मार्च – एलिमिनेटर 2
19 मार्च – फाइनल

शाम 6 बजे खेले जाने वाले सभी मैच
15 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स
17 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जाल्मी
22 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम करांची किंग्स

दोपहर 2 बजे खेले जाने वाले सभी मैच
19 फरवरी – मुल्तान सुल्तान बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेड 
26 फरवरी – करांची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान
7 मार्च – पेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्स
12 मार्च – इस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मी

ये भी पढ़ेंः INDW vs PAKW: इस महिला खिलाड़ी ने पाकिस्तान को धो डाला, टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत से शुरुआत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़