IND vs AFG: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गिल की हुई छुट्टी तो कोहली की एंट्री

रोहित ने कहा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए वह बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे क्योंकि यह ग्राउंड चेज़िंग ग्राउंड रहा है. युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें छूट देने की ज़िम्मेदारी उनकी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 14, 2024, 07:04 PM IST
  • जानें दोनों री प्लेइंग इेलेवन
  • विराट को मिला टीम में मौका
IND vs AFG: रोहित ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, गिल की हुई छुट्टी तो कोहली की एंट्री

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए हैं. कोहली और जायसवाल की वापसी हुई है. गिल और तिलक आज का मुक़ाबला नहीं खेलेंगे जबकि अफ़ग़ानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है, रहमत शाह आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर नूर अहमद को एकादश में शामिल किया गया है.

रोहित ने चुनी गेंदबाजी
रोहित ने कहा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए वह बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे क्योंकि यह ग्राउंड चेज़िंग ग्राउंड रहा है. युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें छूट देने की ज़िम्मेदारी उनकी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की है.

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है और नेट्स में उनकी टीम ने काफ़ी अभ्यास भी किया है.

टीमें :
भारत :
रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

अफ़ग़ानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान.

पिछले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी. शिवम दुबे उस मैच के हीरो थे. पिछले मैच में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल नहीं खेले थे.गिल टीम में नजर आ रहे थे. लेकिन इस मैच में तिलक वर्मा और गिल की छुट्टी हो गई है. भारतीय टीम इस मैच में सीरीज पर कब्जा उतारने के इरादे से उतरेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़