ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा पर चढ़ा शाहरुख खान का रंग, 'छैया-छैया' छोड़ इस खतरनाक सीन को किया रीक्रिएट!

मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आती हैं. अब उन्होंने फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह शाहरुख खान के आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट करती नजर आ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 17, 2024, 02:03 PM IST
    • मलाइका को आई DDLJ की याद
    • शाहरुख खान के सीन को रीक्रिएट
ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा पर चढ़ा शाहरुख खान का रंग, 'छैया-छैया' छोड़ इस खतरनाक सीन को किया रीक्रिएट!

नई दिल्ली: शाहरुख खान और काजोल की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को सिने प्रेमी कभी भुला नहीं पाएंगे. इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर कई सीन्स अक्सर लोग रीक्रिएट करते दिख जाते हैं. खासतौर पर इसका क्लाइमेक्स सीन जब अमरीश पुरी, काजोल का हाथ छोड़ते हुए कहते हैं, 'जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी' और वह दौड़ती हुईं अपने राज यानी शाहरुख की ओर दौड़ पड़ती हैं, जो ट्रेन चलती ट्रेन में उन्हें अपनी खींच लेते हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने इसी आइकॉनिक सीन को रीक्रिएट किया है.

DDLJ का सीन किया रीक्रिएट

मलाइका ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी नजर आ रही हैं, इसके बाद वह एक-एक करके अपने दोस्तों का हाथ पकड़कर उन्हें ट्रेन के अंदर खींच रही हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

मलाइका का अंदाज यहां बिल्कुल शाहरुख खान वाला है, जैसे वह DDLJ में अपनी सिमरन को खींचते हैं. हालांकि, मलाइका और उनकी टीम ने इसे फनी और मजेदार बना दिया है.

मलाइका ने लिखा मजेदार कैप्शन

मलाइका ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने अंदर के शाहरुख खान से आपकी मुलाकात करा रही हूं, लेकिन इस बार ट्रेन के ऊपर छैया-छैया नहीं, बल्कि कुछ और है. यह कुछ इस तरह है 'मेरा हाथ पकड़ो और ट्रेन में चढ़ जाओ'! DDLJ का जादू रिक्रिएट कर रही हूं. इस बार मैं नाटकीय अंदाज में लोगों के हाथ खींच रही हैं और मेरी टीम ने उसे थामा हुआ है.' मलाइका ने कैप्शन के साथ रेल मंत्रालय को भी टैग किया है.

फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

हालांकि, मलाइका ने अपनी और अपनी टीम की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा है. उन्होंने इस आइकॉनिक सीन को उस समय रीक्रिएट किया जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी हुई है. अब मलाइका के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी आने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज मैम मुंबई लोकल में भी ऐसे बनाओ.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या आप छैया-छैया रीक्रिएट कर सकती है?' वहीं, ज्यादातर लोगों ने उन्हें खूबसूरत और हॉट बताते हुए इमोजी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- 'शक्तिमान' को क्यों आया कपिल शर्मा पर गुस्सा, जमकर बरसते हुए कह दी ऐसी बात

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़