प्रियंका के 'फिलिस्तीन' लिखे बैग को पाकिस्तान ने सराहा, खुद के नेताओं पर कसा तंज

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी कई मौके पर इजरायल की ओर से गाजा पर किए जा रहे हमले को लेकर अपनी आवाज उठाती रहती हैं. वहीं बीते सोमवार वह फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए संसद में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Dec 17, 2024, 11:24 AM IST
  • पाकिस्तानी मंत्री ने की प्रियंका की तारीफ
  • संसद में लेकर पहुंची फिलिस्तीन वाला बैग
प्रियंका के 'फिलिस्तीन' लिखे बैग को पाकिस्तान ने सराहा, खुद के नेताओं पर कसा तंज

नई दिल्ली: Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बीते सोमवार 16 दिसंबर 2024 को संसद में एक अनोखा हैंडबैग लेकर पहुंची. उनका इस बैग ने सियासी घमासान मचाया हुआ है. बता दें कि प्रियंका के बैग में पेलेस्टाइन यानी फिलिस्तीन लिखा हुआ था. अब इस बैग को लेकर उनके लिए पकिस्तान से तारीफ भरे दो शब्द आए हैं. 

पाकिस्तान के मंत्री ने की तारीफ 
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने प्रियंका के फिलिस्तीन लिखे बैग को संसद ले जाने पर उनकी जमकर तारीफ की है.

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,' जवाहरलाल नेहरू जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी की पोती से हम और क्या उम्मीद कर सकते हैं?' उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी ने विरोधियों के सामने डटकर मुकाबला किया है. ये शर्म की बात है कि आज तक किसी पाकिस्तानी सांसद ने ऐसी हिम्मत नहीं दिखाई. धन्यवाद'   

फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंची संसद 
दरअसल प्रियंका गांधी कई मौके पर इजरायल की ओर से गाजा पर किए जा रहे हमले को लेकर अपनी आवाज उठाती रहती हैं. वहीं बीते सोमवार वह फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए संसद में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची. उस हैंडबैग में अंग्रेजी में पेलेस्टाइन लिखा हुआ था और फिलिस्तीन से जुड़े कई तरह के प्रतीक बने हुए थे. 

भाजपा ने बताया तुष्टिकरण 
प्रियंका गांधी के हैंडबैग वाले इस कदम को भाजपा ने तुष्टिकरण बताया है. इसको लेकर लोकसभा सदस्य अनुराग ठाकुर ने आश्चर्य जताते हुए कहा,' प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोला, लेकिन फिलिस्तीन लिखा बैग के साथ एक फैशन स्टेटमेंट बनाना चाहती हैं'. उन्होंने कहा कि वह क्या संदेश देना चाहती थीं.   

ये भी पढ़ें- नौकरी न करनी पड़े इसलिए खुद ही काट डाली अपनी उंगलियां, सूरत के व्यक्ति का गजब कारनामा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़