नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इस वक्त काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. खासतौर पर अपने 'दिल-लुमिनाती' टूर की वजह से उन्होंने लंबे समय से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है. हालांकि, हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान फैंस को यह कहते हुए चौंका दिया था कि वह लाइव शोज के लिए खराब बुनियादी ढांचे की वजह से भारत में म्यूजिक कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया था कि वह बेहतर व्यवस्था करें. इस वजह से वह काफी ट्रोल भी होने लगे हैं.
दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई
हालांकि, अब सिंगर अपने बयानों से पलटे दिख रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उन्होंने जो भी कहा था वह सिर्फ चंडीगढ़ में इवेंट के लिए कहा था.
दिलजीत ने कहा, 'नहीं, मैंने कहा था कि CHD (चंडीगढ़) में कार्यक्रम स्थल को लेकर समस्या है. इसलिए जब तक मुझे सही जगह नहीं मिल जाता, मैं चंडीगढ़ में अगले शो की योजना नहीं बनाऊंगा. बस इतना ही.'
PANJAB लिखने पर भी दी सफाई
बता दें कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ को अपने एक ट्वीट में पंजाब (Punjab) की स्पेलिंग PANJAB लिखने पर भी ट्रोलिंगा का सामना करना था. अब सिंगर ने इस ट्वीट पर भी सफाई देते हुए लिखा है, 'किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ एक बार तिरंगे का इमोजी छूट जाए तो इसे साजिश कहा जाता है. बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह तिरंगा रह गया था. अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो साजिश. PANJAB को चाहे PUNJAB लिखो पंजाब पंजाब ही रहना है.'
दिलजीत ने समझाया पंज आब का अर्थ
दिलजीत ने आगे अपनी बात समझाते हुए लिखा, 'पंज आब- जिसका अर्थ है 5 नदियां. विदेशियों की भाषा से अंग्रेजी वर्तनी के बारे में साजिश रचने वालों के लिए शाबाश.
ਪੰਜਾਬ
Kisi ek Tweet Mai Agar ਪੰਜਾਬ ke Saath Flag Mention Reh Gaya Toh Conspiracy
BENGALURU ke Tweet Mai bhi Ek Jagha Reh Gaya Thaa Mention Karna..
Agar ਪੰਜਾਬ Ko PANJAB Likha toh Conspiracy
PANJAB Ko Chaye PUNJAB likho..
ਪੰਜਾਬ ਪੰਜਾਬ Hee RehnaPanj Aab - 5 Rivers… pic.twitter.com/a1U7q8DW5j
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 16, 2024
मैं भविष्य में पंजाबी में लिखना शुरू करूंगा...ਪੰਜਾਬ. मुझे पता है कि आपने नहीं रुकना. चलते रहो. कितनी बार साबित करना होगा कि हम भारत से प्यार करते हैं. कुछ नई बात लेकर आओ या तुम्हें ये ही टास्क मिला है.'
ये भी पढ़ें- 'शक्तिमान' को क्यों आया कपिल शर्मा पर गुस्सा, जमकर बरसते हुए कह दी ऐसी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.