जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम पहुंचे पीएम मोदी, यूरोपियन कमीशन के प्रतिनिधियों से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महत्वपूर्ण 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंचे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2021, 02:47 PM IST
  • रोम, वेटिकन सिटी व ग्लासगो में रहेंगे पीएम
  • प्रधानमंत्री विभिन्न द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम पहुंचे पीएम मोदी, यूरोपियन कमीशन के प्रतिनिधियों से मिले

नई दिल्ली/रोम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महत्वपूर्ण 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इटली की राजधानी रोम पहुंचे. सप्ताह के अंत में आयोजित होने वाले इस शिखर सम्मेलन में समूह के नेता वैश्विक आर्थिक सुधार, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करेंगे. 

पीएम ने इटली पहुंचकर यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और रोम में यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुल वॉन डेर लेयन के साथ संयुक्त बैठक की.

वैश्विक अर्थव्यवस्था व स्वास्थ्य पर होगा विमर्श
साल 2020 की शुरुआत में वैश्विक महामारी के फैलने के बाद से यह पहला इन-पर्सन जी-20 शिखर सम्मेलन है. शिखर सम्मेलन के पहले दिन वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य पर विचार-विमर्श होगा, जबकि दूसरे दिन प्रिंस ऑफ वेल्स की ओर से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में निजी वित्त की भूमिका के विषय पर एक भाषण दिया जाएगा. साथ ही विश्व के नेता जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, सतत विकास सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे.

अपने प्रस्थान से पहले, मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'अगले कुछ दिनों में, मैं जी-20 और सीओपी 26 जैसी महत्वपूर्ण बहुपक्षीय सभाओं में भाग लेने के लिए रोम, वेटिकन सिटी और ग्लासगो में रहूंगा. इस दौरान विभिन्न द्विपक्षीय मुलाकात और समुदाय से संबंधित कार्यक्रम भी होंगे.' 

शुक्रवार को इटली की राजधानी में अपने आगमन पर, प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचा हूं, जो प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. मैं रोम की इस यात्रा के माध्यम से अन्य कार्यक्रमों की भी आशा करता हूं.'

अन्य देशों के नेताओं से भी मिलेंगे पीएम
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, इटली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और रोम में भारत के राजदूत ने मोदी की अगवानी की. मोदी की 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा उनके इतालवी समकक्ष मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर हो रही है. जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर मोदी अन्य सहयोगी देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. वेटिकन में मोदी पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़िएः UP: बच्चे की हरकत से प्रिंसिपल आगबबूला, पैर पकड़कर बिल्डिंग से नीचे लटका दिया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़