नई दिल्लीः कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधान सभा चुनाव में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीएस येदियुरप्पा, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राज्य के प्रभारी अरुण सिंह समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
इन मुख्यमंत्रियों का नाम शामिल
भाजपा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी कर्नाटक के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
भाजपा ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई, कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि, डीके अरुणा और ए नारायणस्वामी सहित राज्य के अन्य कई महत्वपूर्ण नेताओं को भी राज्य में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है.
ये भी पढ़ेंः IPL में मैच फिक्सिंग के लिए मोहम्मद सिराज से मिला सट्टेबाज, पुलिस ने धर दबोचा सटोरी
मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लोगों ने उन्हें 15 साल तक आशीर्वाद दिया है. हम 125 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में आएंगे. ऐसी अफवाहें थीं कि सीएम बोम्मई निर्वाचन क्षेत्र बदल देंगे. मैं भागने वाला व्यक्ति नहीं हूं. नड्डा ने कहा- मैं ऐसे ही चुनाव प्रचार के लिए नहीं आऊंगा. मैं केवल उनके लिए प्रचार करता हूं जो परिणाम देते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.