Humayun Bhat: आतंकियों से भीषण मुठभेड़ में हुए थे शहीद, अदम्य साहस के लिए डीएसपी को वीरता पदक

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 95 वीरता पदक देने का ऐलान किया गया. इनमें वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं. 2023 में दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट को भी वीरता पदक देने की घोषणा की गई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 25, 2025, 10:28 PM IST
  • कीर्ति चक्र भी मिल चुका है
  • मुठभेड़ में हुए थे शहीद
Humayun Bhat: आतंकियों से भीषण मुठभेड़ में हुए थे शहीद, अदम्य साहस के लिए डीएसपी को वीरता पदक

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 95 वीरता पदक देने का ऐलान किया गया. इनमें वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में तैनात 28, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में तैनात 28, पूर्वोत्तर में तैनात तीन और अन्य क्षेत्रों में तैनात 36 कर्मी शामिल हैं. 2023 में दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट को भी वीरता पदक देने की घोषणा की गई है.

कीर्ति चक्र भी मिल चुका है

उन्हें 2021 में हुई एक मुठभेड़ के दौरान उनके ‘अदम्य साहस’ के लिए मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया. इससे पहले इस वीर अधिकारी को देश के दूसरे सबसे बड़े शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था, जिसकी घोषणा पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की गई थी. 

मुठभेड़ में हुए थे शहीद

भट उन चार कर्मियों में से एक थे, जो 13 सितंबर 2023 को आतंकवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी फातिमा और उनका बेटा अशर है. भट के साथ कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोंचक और सिपाही प्रदीप सिंह ने भी दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग पर्वतीय क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी. 

पत्नी बोलीं- पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे

उनकी पत्नी फातिमा उन्हें 'हिमू' नाम से बुलाती हैं. उन्होंने कहा, 'हिमू आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे. वह न केवल बुद्धिमान और साहसी थे, बल्कि दूरदर्शी व्यक्ति भी थे.' वह अपने पति को उनकी वीरता के लिए सम्मानित किए जाने की खबर पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. 

भट को 29 जून 2021 को एक मुठभेड़ के दौरान 'अदम्य साहस' प्रदर्शित करने के लिए वीरता पदक मिला. उनके उल्लेखनीय कार्यों में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष स्थानीय कमांडर अबरार के साथ-साथ श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना शामिल है.

यह भी पढ़िएः कौन हैं 100 साल की स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई, जिन्हें पद्मश्री से किया जाएगा सम्मानित

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़