राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की नई याचिका

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है. राजनीति में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खेमे के बीच जद्दोजहद हो रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 30, 2020, 11:22 AM IST
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की नई याचिका

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने दोबारा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दाखिल की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच वर्चस्व और प्रतिष्ठा की लड़ाई जारी है.

बागी विधायकों पर कार्रवाई करने की मांग

उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने कांग्रेस के सभी बागी विधायकों पर फिलहाल कोई भी एक्शन लेने पर रोक लगा दी थी. इस फैसले को अशोक गहलोत के लिए झटका माना जा रहा था और इससे स्पीकर के काम करने में हस्तक्षेप भी कहा जा रहा था. उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ स्पीकर ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

क्लिक करें- राजस्थान विधानसभा के स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की नई याचिका

उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक नई SLP दायर की गई है. इस याचिका में उन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट के 24 जुलाई के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें बागी विधायकों पर किसी तरह का एक्शन लेने पर स्टे लगाया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले दायर की गई एक याचिका को स्पीकर ने वापस ले लिया था और दोबारा नए फैसले पर याचिका दायर करने की बात कही थी. अब स्पीकर ने नए तथ्यों और दलीलों के साथ अपना पक्ष रखने का मन बनाया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़