Horoscope 15 Nov: मकर को मित्रों से हो सकती है परेशानी, जानिए कैसा रहेगा कुंभ, धनु और मीन का हाल

Rashifal 15 Nov: कुंभ राशि के जातक व्यर्थ की चिंता त्यागने का प्रयास करें. आज आपकी किस्मत आपकी बुद्धि के हाथ में होगी.

Written by - Acharya Vikramaditya | Last Updated : Nov 15, 2022, 07:45 AM IST
  • कुंभ: आज मन बैचेन रह सकता है.
  • मीन: विचारों को शांत रखने का प्रयास करें.
Horoscope 15 Nov: मकर को मित्रों से हो सकती है परेशानी, जानिए कैसा रहेगा कुंभ, धनु और मीन का हाल

नई दिल्ली: आइए जानते हैं कि आज आपके जीवन पर नक्षत्रों का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. आज आपको क्या उपाय करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आज किस राशि के जातक को शुभ फल प्राप्त होगा और किस राशि के जातक को परेशानी हो सकती है. आज आपके राशिफल के बारे में विस्तार से बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य:

धनु
आज सुख मिलने के योग हैं, परंतु मन की चंचलता के कारण व्यसनों में न फसें.
लाभ के योग हैं.
आमदनी अवश्य बढ़ेगी, परन्तु मान-सम्मान पर दाग लग सकता है.
आंख खोल के चलें. स्वास्थ्य पर परेशानी होने के योग हैं.
उपाय- आज किसी मंदिर में झंडा का दान करें.

मकर
हिम्मत बनाये रखना अत्यधिक जरुरी है.
उधार लेने से बचें.
आज दूसरों से काम निकलवाने के अच्छे योग हैं.
मित्र व पार्टनर परेशान कर सकते हैं.
आज का समय उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है.
उपाय- साबुत मसूर का दान करें.

कुंभ
आज मन बैचेन रह सकता है.
व्यर्थ की चिंता त्यागने का प्रयास करें.
आज आपकी किस्मत आपकी बुद्धि के हाथ होगी.
आज स्वार्थी मित्र नुकसान करा सकते हैं .
उपाय- गौशाला में हरी घास का दान करना शुभ रहेगा.

मीन
विचारों को शांत रखने का प्रयास करें.
आज आराम की इच्छा रहेगी.
क्रोध पर काबू रखें.
प्रतिशोध का व्यवहार परेशानी खड़ी करने वाला है.
देर शाम तक अकस्मात धन लाभ के योग दिखाई देते हैं.
उपाय- राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें.

यह भी पढ़ें- Rashifal 15 Nov: कर्क का बढ़ेगा रुतबा, जानें कैसा रहेगा मेष, वृष और मिथुन का दिन

इसे भी पढ़िए- Daily Horoscope 15 Nov: तुला को आज इस वजह से हो सकता है नुकसान, जानें सिंह, कन्या और वृश्चिक का कैसा रहेगा दिन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़