Trump Oath Ceremony: अमेरिका में हर 4 साल में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होते हैं और 20 जनवरी को नया राष्ट्रपति शपथ लेता है. क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों और कब से है?
Trending Photos
Trump Inauguration Date: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेकर दूसरी बार बतौर राष्ट्रपति अपना कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं. अपनी लार्जर दैन लाइफ वाली छवि वाले ट्रंप की यह इनॉग्रेशन सेरेमनी भी बेहद भव्य होने जा रही है. हालांकि यह अमेरिका के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा होगा जब किसी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण को ग्रैंड इवेंट के तौर पर आयोजित किया जा रहा है. अमेरिका में हर नया राष्ट्रपति 20 जनवरी को ही शपथ लेता है और दफ्तर संभालता है. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.
यह भी पढ़ें: 6 बार दिवालिया फिर रियलिटी शो करके पाई खोई इज्जत, बिटकॉइन से जूते तक सब ट्रंप के नाम पर
1933 से शुरू हुई ये परंपरा
अमेरिका में नवंबर महीने के शुरुआती समय को खासा शुभ माना जाता है. इसलिए अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नवंबर महीने में होता है और फिर निर्वाचित राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ लेता है. इसी दिन उपराष्ट्रपति भी शपथ लेता है. इस बीच मौजूदा राष्ट्रपति अपने लंबित कार्य पूरे करते हैं और सत्ता का हस्तांतरण करते हैं. लेकिन 1933 से पहले तक राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की तारीख 20 जनवरी नहीं बल्कि 4 मार्च थी. 1789 में जब से अमेरिकी संविधान अस्तित्व में आया, तब से ही 4 मार्च की तारीख राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के लिए तय थी.
यह भी पढ़ें: निर्वस्त्र होकर पूरे शहर में घूमी थी ये रानी, इतिहास में कही जाती है महान, देखने वालों की आंखें...
सीनेटर की पहल पर बदली गई तारीख
फिर 1933 में नेब्रास्का के सीनेटर जॉर्ज नॉरिस की पहल पर संविधान में 20वां संशोधन किया गया. इसके बाद से राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण की तारीख 4 मार्च की बजाय 20 जनवरी कर दी गई. फ्रैंकलिन डी. रूसवेल्ट अमेरिका के पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने 1933 में 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. तब से ही यह परंपरा चली आ रही है. यदि 20 जनवरी को रविवार का दिन हो तो राष्ट्रपति निजी समारोह में शपथ लेते हैं और अगले दिन सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जाता है. यानी कि किसी भी स्थिति में राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 20 जनवरी को ही होता है.
यह भी पढ़ें: देखी नहीं होगी ऐसी तबाही, जब समंदर के बीच एक हफ्ते धधकती रही आग, फिर...
यह भी पढ़ें: हर पल धरती की ओर बढ़ रहा प्रलय का खतरा, अब तो एक्सपर्ट्स ने भी दे दी चेतावनी